scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर में पीएम और सोनिया, कहा आंतकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे

श्रीनगर में आतंकवादी हमले में आठ जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है और आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे.

Advertisement
X
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह
सोनिया गांधी और मनमोहन सिंह

श्रीनगर में आतंकवादी हमले में आठ जवानों के शहीद होने के एक दिन बाद, प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने कहा कि पूरा देश आतंकवाद के खिलाफ एकजुट खड़ा है और आतंकी अपने मंसूबों में कामयाब नहीं होंगे.

Advertisement

सिंह ने यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ किश्तवाड़ में 850 मेगावाट रैटल बिजली परियोजना का उद्घाटन करने के बाद अपने भाषण में कहा, ‘मैं आतंकवादियों से लड़ते हुए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले जवानों को श्रद्धांजलि देना चाहता हूं.’

प्रधानमंत्री ने आतंकवादी हमले में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दी और कहा कि विकास के लिए सुरक्षा पहले से आवश्यक होती है. प्रधानमंत्री ने कहा कि इस तरह के हमले इस राज्य में अमन और शांति लाने के प्रयासों को रोक नहीं सकेंगे.

प्रधानमंत्री ने कहा, ‘हमारा विश्लेषण है कि जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा स्थिति में काफी सुधार हुआ है. वर्ष 2012 में आतंकवादी संबंधी हिंसा में काफी कमी आई है और यह पिछले दो दशकों में सबसे कम रही है.’

सोनिया ने भी आतंकवादी हमले में जवानों के शहीद होने पर शोक जताया.

Advertisement

सोनिया गांधी ने कहा कि जम्मू कश्मीर की जनता ने राज्य को शांति, प्रगति और विकास के रास्ते पर ले जाने के प्रति प्रतिबद्धता दिखाई है. उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा में राज्य से बढ़ती संख्या में युवकों के सफल होने पर संतोष जताया.

गांधी ने कहा, ‘युवाओं ने दिखाया है कि अगर अवसर दिया जाए तो वे सभी स्तरों पर अच्छा कर सकते हैं.’

सोनिया गांधी ने कहा, 'मुझे इस बात की खुशी है कि यूपीए सरकार ने देश के और जम्मू कश्मीर के ग्रामीण इलाकों को खासतौर पर जोड़ने के लिए कड़ी मेहनत की है और अनेक महत्वपूर्ण सड़कों का निर्माण किया है.'

कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, 'जल्द ही एक सड़क कश्मीर घाटी को राजौरी से जोड़ने वाली है. महत्वपूर्ण पठानकोट से श्रीनगर नेशल हाईवे को चौड़ा किया जा रहा है. हिमाचल से जुड़ने वाली रोड भी तैयार हो रही है. जब ये खुल जाएगी तो हिमाचल से जुड़ने वाला एक और रास्ता मिलेगा. यही नहीं अब कश्मीर घाटी के लोग रेल लाइन से भी जोड़े जाएंगे. ये सब राज्य की इस हिस्से के लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि ये इलाका न केवल गरीब है, बल्कि आतंकवाद से बुरी तरह प्रभावित है. इससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और लोगों का आर्थिक विकास होगा. मुझे खुशी है कि राज्य के लोगों ने प्रगति और शांति के रास्ते पर वापस लौटने का संकल्प लिया है.'

Advertisement

सोनिया गांधी ने कहा, 'इधर कुछ सालों में सिविल सेवाओं में राज्य की भागीदारी में इजाफा हुआ है. मानी हुई बात है कि यहां के युवाओं में काबिलियत की बेमिसाल क्षमताएं हैं और मौका दिए जाने पर आगे बढ़ने की कुव्वत और संकल्प है, मैं उनको मुबारकबाद देना चाहती हैं और ये दोहराना चाहती हूं कि हमारी यूपीए सरकार इसे लेकर समर्पित है. हम चाहते हैं कि वे अपने और परिवार के उज्जवल भविष्य का निर्माण कर सकें.'

Advertisement
Advertisement