scorecardresearch
 

श्रीनगर की जामिया मस्जिद में लहराया IS का झंडा, सुरक्षा एजेंसियां हुईं चौकन्नी

श्रीनगर के जामिया मस्जिद में नकाबपोश लोगों ने आईएसआईएस का झंडा दिखाया और भारत विरोधी नारेबाजी की. ये झंडा तब लहराया गया जब हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फारूक मज़हबी भाषण देने के बाद मस्जिद से निकले ही थे.

Advertisement
X
मस्जिद के अंदर लहराया गया IS का झंडा (फोटो-ट्विटर)
मस्जिद के अंदर लहराया गया IS का झंडा (फोटो-ट्विटर)

Advertisement

जम्मू और कश्मीर में आईएसआईएस का झंडा दिखाया गया है. शुक्रवार को श्रीनगर की जामिया मस्जिद में नकाबपोश लोगों ने आईएसआईएस का झंडा दिखाते हुए वीडियो बनाया. खास बात है कि झंडा दिखाने के साथ ही यह नकाबपोश हुर्रियत नेता मीरवाइज़ उमर फारूक मजहबी के तकरीर देने वाली जगह पर चढ़कर हो-होल्ला भी मचा रहे हैं. ये झंडा तब लहराया गया जब मीरवाइज़ उमर फारूक मज़हबी भाषण देने के बाद मस्जिद से निकले ही थे.

श्रीनगर के संवेदनशील नौहट्टा इलाके में स्थित जामिया मस्जिद के इस वीडियो में झंडा लहराने के साथ भारत विरोधी नारेबाजी भी की जा रही है. इस दौरान वहां पर मौजूद लोगों ने इन नकाबपोशों को रोकने की कोशिश की. लोगों और नकाबपोशों के बीच धक्कामुक्की भी हुई. इस वीडियो के सामने आने के बाद सुरक्षा एजेंसिया चौकन्नी हो गई हैं. मामले की छानबीन शुरू कर दी गई है. बता दें, इसी मस्जिद के बाहर दो साल पहले जम्मू-कश्मीर पुलिस के जवान मोहम्मद अयूब पंडित की हत्या की गई थी.

Advertisement

घाटी में आईएसआईएस का झंडा लहराने की यह कोई पहली घटना नहीं है. श्रीनगर में अलग-अलग हिंसा के दौरान कई बार आईएसआईएस का झंडा सुरक्षाबलों को दिखाया जाता रहा है. बीते दिनों, एनआईए ने यूपी और दिल्ली से आईएसआईएस के 10 संदिग्धों को भी गिरफ्तार किया है.

Advertisement
Advertisement