जम्मू-कश्मीर के शोपियां में भारतीय सेना ने बुधवार सुबह एक बड़ा ऑपरेशन शुरू किया है. सुरक्षाबलों ने शोपियां के 13 गांवों को घेर लिया है और सर्च ऑपरेशन शुरू किया है. इस ऑपरेशन में 44RR, 62RR, 1RR और CRPF के जवान शामिल हैं.
ये ऑपरेशन सुगन, हेफ्फ, शिरमाल, नागबल, बारबग, चित्रागाम,तुर्कावांगम, मालदीरा, केशव, कडगाम आदि गांवों में चल रहा है. आपको बता दें कि कुछ समय पहले ही शोपियां में आतंकवादियों द्वारा स्थानीय लोगों पर हमला किया गया था.
गौरतलब है कि बीते रविवार को भी सेना की आतंकियों के साथ मुठभेड़ हुई थी. उत्तरी कश्मीर के बांदीपोरा में एक दिन में ही दो एनकाउंटर हुए थे. पहले बांदीपोरा के हाजिन इलाके में और दूसरा सरंदर इलाके में. इस मुठभेड़ में एक आतंकी मारा भी गया था.
आपको बता दें कि एक ओर भारतीय सेना घाटी में लगातार आतंकियों का सफाया करने में जुटी हुई है तो वहीं अब सरकार ने शांति बहाली के लिए बातचीत का दौर शुरू करने की बात कही है. केंद्र सरकार की ओर से पूर्व आईबी चीफ दिनेश्वर शर्मा राज्य में सभी पक्षों से बातचीत करेंगे.