scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर: किश्तवाड़ में आग लगने से 20-30 घर जलकर राख, हादसे की वजह नहीं चल सकी पता

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले में बीती रात एक गांव में भीषण आग लग गई. इस हादसे में गांव के करीब 20-30 घर जलकर राख हो गए. हादसा में अभी तक किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. वहीं अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी थी.

Advertisement
X
किश्तवाड़ के चुग गांव में अचानक लग गई आग
किश्तवाड़ के चुग गांव में अचानक लग गई आग

जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले के गांव चुग में बीती रात भीषण आग लग गई. इस हादसे में गांव के करीब 20-30 घर जलकर खाक हो गए. हालांकि जानकारी होते ही सेना और पुलिस मौके पर पहुंची और आग पर काबू पा लिया.

Advertisement

किश्तवाड़ के उपायुक्त देवांश यादव ने पीटीआई को बताया कि सेना और पुलिस के जवानों ने स्थानीय लोगों के साथ मिलकर आग पर काबू पाने की कोशिश की.

वहीं IANS के मुताबिक आधिकारियों ने कहा है कि इस हादसे में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. कुछ लोग मामूली रूप से जख्मी जरूरी हुए हैं. वहीं अभी यह पता नहीं चल पाया है कि आग किस वजह से लगी थी.

सेना ने पुलिस और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर पाया काबू

वहीं जिन लोगों के घर जल गए हैं, जिला प्रशासन ने उन परिवारों के लिए फिलहाल ठहरने व खाने-पीने की व्यवस्था कर दी है. जांच के बाद सरकार द्वारा प्रभावित परिवारों को मदद दी जाएगी. 

सेना ने मामूली रूप से जख्मी लोगों को दिया फर्स्ट ऐड

अधिकारियों के अनुसार, चुग गांव हिमाचल प्रदेश की सीमा पर स्थित है. यहां हिंदू और बौद्ध समुदाय की आबादी है. पहाड़ी इलाका होने की वजह से अग्निशमन को घटनास्थल तक पहुंचने में दिक्कत हुई. कड़ी मश्क्कत के बाद सुक्षाबल आग पर काबू पा सके.

Advertisement

प्रभावित लोगों को सुरक्षित जगह पर पहुंचाया गया

पहले भी हो चुकी हैं आग लगने की घटनाएं

जम्मू-कश्मीर के पुंछ में इस साल जून में नियंत्रण रेखा के पास जंगलों में आग लगने की घटना सामने आई थी. मेंढर के धर्मशाला इलाके के जंगलों में आग लगी थी. इससे पहले 18 मई को यहीं के जंगलों में भीषण आग लग गई थी. वहीं 

 

Advertisement
Advertisement