scorecardresearch
 

Mata Vaishno Devi: वैष्णो देवी मंदिर में भगदड़ से बड़ा हादसा, इन हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर लें अपनों की जानकारी

शनिवार सुबह कटरा के वैष्णो देवी भवन (Vaishno Devi Bhawan) में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल बताए जा जा रहे हैं. इस घटना के बाद हादसे के शिकार लोगों को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों से लोग अपनों की जानकारी ले सकते हैं.

Advertisement
X
Vaishno Devi
Vaishno Devi
स्टोरी हाइलाइट्स
  • भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, 13 लोग घायल
  • एलजी कार्यालय और वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से जारी किए गए हेल्पलाइन नंबर

शनिवार सुबह कटरा के वैष्णो देवी भवन (Vaishno Devi Bhawan) में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल बताए जा जा रहे हैं. इस घटना के बाद हादसे के शिकार लोगों को लेकर हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों से लोग अपनों की जानकारी ले सकते हैं.

Advertisement

एलजी जम्मू-कश्मीर कार्यालय और श्री माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड की ओर से हेल्पलाइन नंबर 01991-234804, 01991-234053 जारी किए गए हैं. इसके अलावा अन्य हेल्पलाइन नंबर: पीसीआर कटरा: 01991232010/ 9419145182, पीसीआर रियासी 0199145076/ 9622856295, डीसी कार्यालय रियासी नियंत्रण कक्ष: 01991245763/ 9419839557 से भी जानकारी ली जा सकती है.

शनिवार सुबह कटरा के वैष्णो देवी भवन (Vaishno Devi Bhawan) में मची भगदड़ में 12 लोगों की मौत हो गई, वहीं 13 लोग घायल बताए जा जा रहे हैं. इस घटना के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित कई नेताओं ने दुख जताया है. यह घटना शुक्रवार शनिवार की दरम्यानी रात करीब 2:45 बजे हुई.

जम्मू-कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने मीडिया को बताया कि प्रारंभिक सूचना के अनुसार यहां किसी बहस के बाद लोगों ने एक-दूसरे को धक्का दे दिया, जिसके बाद भगदड़ मच गई.

Advertisement

बता दें कि नए साल पर हर वर्ष देशभर से श्रद्धालु माता वैष्णो देवी के दर्शन करने के लिए पहुंचते हैं. शुक्रवार शनिवार रात भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु यहां पहुंचे थे. घटना के बाद तुरंत राहत कार्य शुरू कर दिया गया. घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया है.

Advertisement
Advertisement