जम्मू-कश्मीर में एक बार फिर सरकार बनने की सुगबुगाहट तेज हो गई है. पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने के संकेत दिए हैं.
आलोचनाओं की परवाह नहीं
महबूबा ने कहा कि बीजेपी के साथ मिलकर सरकार बनाने से उन्हें दूसरे दलों के आलोचनों की फिक्र नहीं है. लेकिन वो केंद्र सरकार से एक संकेत चाहती है कि सरकार बनने के बाद वे घाटी में लोगों की भलाई के लिए बेहतर कदम उठाएगी.
I am not a stubborn person, if it is for welfare of the state then surely Govt will be formed-Mehbooba Mufti,PDP pic.twitter.com/MyVsMoMVIx
— ANI (@ANI_news) March 5, 2016
मुफ्ती ने पीएम की तारीफ
मुफ्ती ने जम्मू की एक सभा में पीएम नरेंद्र मोदी के पाकिस्तान दौरे की जमकर तारीफ की. इस सभा में मुफ्ती ने लोगों से कहा कि जनता के हित के लिए बीजेपी से हाथ मिलाने में उनकी पार्टी को गुरेज नहीं है. इसी के मद्देनजर शुक्रवार को मुफ्ती महबूबा ने राज्यपाल एनएन वोहरा से भी मुलाकात की थी.
ये भी पढ़ें...
J-K: PDP ने लिया फैसला, BJP से गठबंधन जारी रहेगा
राज्य के विकास के लिए गठबंधन
महबूबा ने अपने दिवंगत पिता मुफ्ती मोहम्मद सईद का नाम लेते हुए कहा, 'उन्होंने बीजेपी के साथ एक पार्टी के तौर पर हाथ नहीं मिलाया था, बल्कि वह गठबंधन केंद्र सरकार और जम्मू-कश्मीर के लोगों के बीच था. इसका उद्देश्य राज्य के लोगों की भलाई था.' उन्होंने शुक्रवार को जम्मू से अपनी पार्टी का सदस्यता अभियान शुरू किया.
राज्य में लागू है गवर्नर रूल
गौरतलब है कि 87 सदस्यीय जम्मू-कश्मीर विधानसभा में महबूबा की पार्टी पीडीपी के 27 विधायक हैं. पीडीपी ने बीजेपी के 25 सदस्यों के साथ मिलकर मुफ्ती मोहम्मद सईद के नेतृत्व में 10 महीने तक एक गठबंधन सरकार चलाई. सईद का सात जनवरी को अचानक निधन हो गया. इसके बाद आठ जनवरी से राज्य में राज्यपाल शासन है, क्योंकि अपने पिता की उत्तराधिकारी के तौर पर देखी जा रही महबूबा ने सरकार गठन का कोई दावा पेश नहीं किया.