पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती जम्मू दौरे पर आई हुई हैं. उनकी तरफ से बिना नाम लिए बीजेपी पर बड़ा हमला किया गया है. बीजेपी के साथ-साथ भारत सरकार पर भी उनकी तरफ से सीधा हमला किया गया है. मुगलों का जिक्र करते हुए मुफ्ती ने एक सियासी वार किया है. उन्होंने जोर देकर कहा है कि जो लोग सबसे ज्यादा मुगलों की बात करते हैं, वो मुगलों की औलाद लगते हैं. इससे पहले भी इसी तंज अंदाज में महबूबा मुफ्ती कई सियारी हमले कर चुकी हैं.
महबूबा का बीजेपी पर बड़ा हमला
इस बार महबूबा मुफ्ती ने कहा कि जब कोई दुश्मन नहीं मिलता, ये लोग मुगलों की बात करते हैं. मुसलमान मुगलों की बात नहीं करते हैं. जितना ये लोग कर रहे हैं जैसे उन्हीं की औलाद हों. जरा एक बात बताइए बाप-दादा का जिक्र कौन करता है? जो औलाद होती है, वहीं ना. अब बीजेपी के कई ऐसे नेता सामने आ चुके हैं जिनकी तरफ से मुगलों को लेकर बयान दिए गए हैं. कई संवेदनशील मुद्दों में भी उनका जिक्र किया गया है. उसी ट्रेंड पर महबूबा मुफ्ती ने ये कमेंट किया है.
बुलडोजर कार्रवाई पर मुफ्ती का विवादित बयान
इससे पहले भी बीजेपी पर ही हमला करते हुए पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने कहा था कि बीजेपी ने अपने बहुमत को हथियार बना दिया है और देश के संविधान को तोड़ रही है. एकता कितनी हुई है यह नहीं पता, लेकिन तबाही बहुत हुई है. इसके अलावा जम्मू में हो रही बुलडोजर कार्रवाई पर भी मुफ्ती ने केंद्र पर निशाना साधा है. उनकी तरफ से जम्मू-कश्मीर की तुलना अफगानिस्तान से कर दी गई है. उन्होंने कहा कि अतिक्रमण विरोध के नाम पर हमारी जीविका छीनी जा रही है. हमारे यहां राज्य की अपनी भी एजेंसियां हैं. अब केंद्रीय और राज्य की एजेंसियों में प्रतियोगिता चल रही है.