scorecardresearch
 

महबूबा मुफ्ती की चेतावनी- दम है तो ताजमहल या लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं

जम्मू कश्मीर में पत्रकारों से बात करते हुए पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा है कि दम है तो ताजमहल या लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं

Advertisement
X
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती
स्टोरी हाइलाइट्स
  • महबूबा बोलीं- ध्यान भटकाने के लिए ऐसे मुद्दे उठ रहे
  • 'बीजेपी को हर मुगल निर्माण से परेशानी रहती है'

देश में इस समय ताजमहल के अस्तित्व को लेकर बहस छिड़ गई है. जब से बीजेपी नेता रजनीश ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में एक याचिका दायर कर दावा किया है कि ताजमहल असल में तेजोमहल है, विवाद बढ़ता जा रहा है. उन्होंने ताजमहल के तहखाने के 22 कमरे खोलने की मांग उठा दी है. अब इस विवाद के बीच जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने केंद्र पर बड़ा हमला बोला है.

Advertisement

उन्होंने चेतावनी दे दी है कि ये लोग ताजमहल या लाल किले की जगह मंदिर बनाकर दिखा दें. पत्रकारों से बात करते हुए महबूबा मुफ्ती ने कहा है कि अगर इनमें दम है तो ताजमहल, लाल किले को मंदिर बनाकर दिखाएं. फिर देखते हैं कि कितने लोग इस देश को देखने के लिए यहां आएंगे. महबूबा ने आगे कहा कि मुगलों के वक़्त जो चीज़ें बनी हुई हैं जैसे, ताजमहल, मस्जिदें, किले ये उन्हें बिगाड़ना चाहते हैं, उनके पीछे पड़े हुए हैं. इससे कुछ हासिल नहीं होगा.

महबूबा ने सरकार पर आरोप लगाया कि ये तमाम विवाद सिर्फ और सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए उठाए जा रहे हैं. इस बारे में उन्होंने कहा कि लोगों को गुमराह करने के लिए मुस्लिमों के पीछे लगा दिया गया है. जो देश का पैसे लूटकर विदेश भाग गए, उन्हें पकड़ने के बजाय ये सिर्फ हर उस जगह का विरोध करना चाहते हैं जिसका निर्माण मुगलों द्वारा किया गया था.

Advertisement

पीडीपी प्रमुख ने जोर देकर कहा है कि बीजेपी सरकार के पास लोगों को देने के लिए कुछ नहीं है. बेरोजगारी, महंगाई सब बढ़ रही है. देश की संपत्ति को बेचा जा रहा है. हमारा देश गरीबी के मामले में अब बांग्लादेश, पाकिस्तान और नेपाल से भी पीछे हो गया है.

वैसे ये कोई पहली बार नहीं है जब महबूबा मुफ्ती की तरफ से ऐसे बयान सामने आए हों. केंद्र पर तो उनका हमला हमेशा रहता ही है, इसके अलावा कई मौकों पर विवादित बयान भी वे दे जाती हैं. कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान का राग अलापते हुए उन्होंने कहा था कि कश्मीर में शांति स्थापित करने के लिए पाकिस्तान से बात करना जरूरी है. यहां तक कहा गया था कि घाटी में फौज बढ़ाने से कुछ नहीं होने वाला है. 

 

Taj Mahal Controversy: क्या ताजमहल के 22 रहस्यमयी कमरों के अंदर देवी-देवाताओं की मूर्तियां हैं?

Advertisement
Advertisement