पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार 'The Kashmir Files' मूवी के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है. महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि जिस तरह से भारत सरकार द कश्मीर फाइल्स मूवी को बढ़ावा दे रही है, उससे उनकी मंशा साफ हो जाती है.
महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार पुराने घावों को भरने और दो समुदाय के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाए, उन्हें जान-बूझकर अलग कर रही है. अब महबूबा के अलावा कुछ आम लोग भी इस समय कश्मीर फाइल्स का विरोध कर रहे हैं. साउथ कोलकाता के एक सिनेमा हॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग को पूरे 15 मिनट के लिए रोकना पड़ गया. कारण ये था कि एक शख्स ने फिल्म के खिलाफ हॉल में ही नारेबाजी शुरू कर दी. फिर थिएटर के अधिकारियों ने उसे हॉल छोड़ने को कहा, तब जाकर फिल्म को फिर शुरू किया जा सका.
बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को पूरे देश में बंपर ओपनिंग मिली है. फिल्म को कई भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी फिल्म को सराहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक संबोधन में फिल्म का जिक्र कर इसका विरोध कर रहे लोगों को दो टूक सुनाई है.
पीएम मोदी ने कहा था, 'जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई है पिछले पांच-छह दिन से. और इस फिल्म की, तथ्यों और आर्ट के आधार पर इसकी विवेचना करने के बजाय उसको हतोत्साहित करने की मुहिम चला दी है. एक पूरे इको-सिस्टम ने. कोई सत्य उजागर करने का साहस करे, उसे जो सत्य लगा उसने प्रस्तुत करने की कोशिश की, लेकिन उस सत्य को ना समझने की ना स्वीकारने की तैयारी है, ना ही दुनिया इसे देखे इसकी मंजूरी है, जिस प्रकार का षडयंत्र पिछले पांच-छह दिन से चल रहा है.'
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का बोलबाला
माना जा रहा है कि मोदी का यह कड़ा संबोधन उन लोगों को जवाब है जिन्होंने इसकी आलोचना की है. वैसे छोटे बजट की 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफिस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. फिल्म ने चौथे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया था. उम्मीद की जा रही है कि फिल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी.
Rittick के इनपुट के साथ