scorecardresearch
 

Kashmir Files के जरिए केंद्र सरकार कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही: महबूबा मुफ्ती

विवेक अग्निहोत्री की फिल्म 'द कश्मीर फाइल्स' को लेकर पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर निशाना साधा है. मुफ्ती ने केंद्र सरकार पर फिल्म को आक्रमक तरीके से बढ़ावा देने का आरोप लगाया है.

Advertisement
X
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती. -फाइल फोटो
पीडीपी चीफ महबूबा मुफ्ती. -फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • कश्मीर फाइल्स को पूरे देश में मिली है बंपर ओपनिंग
  • फिल्म का विरोध कर रहे लोगों को पीएम ने दो टूक सुनाई है

पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) चीफ महबूबा मुफ्ती (Mehbooba Mufti) ने आरोप लगाया है कि केंद्र सरकार 'The Kashmir Files' मूवी के जरिए कश्मीरी पंडितों के दर्द को हथियार बना रही है. महबूबा मुफ्ती ने बुधवार को ट्वीट कर कहा कि जिस तरह से भारत सरकार द कश्मीर फाइल्स मूवी को बढ़ावा दे रही है, उससे उनकी मंशा साफ हो जाती है.

Advertisement

महबूबा मुफ्ती ने कहा कि केंद्र सरकार पुराने घावों को भरने और दो समुदाय के बीच अनुकूल माहौल बनाने के बजाए, उन्हें जान-बूझकर अलग कर रही है. अब महबूबा के अलावा कुछ आम लोग भी इस समय कश्मीर फाइल्स का विरोध कर रहे हैं. साउथ कोलकाता के एक सिनेमा हॉल में फिल्म की स्क्रीनिंग को पूरे 15 मिनट के लिए रोकना पड़ गया. कारण ये था कि एक शख्स ने फिल्म के खिलाफ हॉल में ही नारेबाजी शुरू कर दी. फिर थिएटर के अधिकारियों ने उसे हॉल छोड़ने को कहा, तब जाकर फिल्म को फिर शुरू किया जा सका.

बता दें कि विवेक अग्निहोत्री की फिल्म को पूरे देश में बंपर ओपनिंग मिली है. फिल्म को कई भाजपा शासित राज्यों में टैक्स फ्री कर दिया गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi) ने भी फ‍िल्म को सराहा है. इतना ही नहीं उन्होंने अपने एक संबोधन में फ‍िल्म का ज‍िक्र कर इसका विरोध कर रहे लोगों को दो टूक सुनाई है.

Advertisement

पीएम मोदी ने कहा था, 'जो लोग हमेशा फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन के झंडे लेकर घूमते हैं, वो पूरी जमात बौखला गई है पिछले पांच-छह दिन से. और इस फ‍िल्म की, तथ्यों और आर्ट के आधार पर इसकी विवेचना करने के बजाय उसको हतोत्साह‍ित करने की मुह‍िम चला दी है. एक पूरे इको-स‍िस्टम ने. कोई सत्य उजागर करने का साहस करे, उसे जो सत्य लगा उसने प्रस्तुत करने की कोश‍िश की, लेक‍िन उस सत्य को ना समझने की ना स्वीकारने की तैयारी है, ना ही दुन‍िया इसे देखे इसकी मंजूरी है, जिस प्रकार का षडयंत्र पिछले पांच-छह दिन से चल रहा है.'

बॉक्स ऑफ‍िस पर फ‍िल्म का बोलबाला

माना जा रहा है कि मोदी का यह कड़ा संबोधन उन लोगों को जवाब है जिन्होंने इसकी आलोचना की है. वैसे छोटे बजट की 'द कश्मीर फाइल्स' बॉक्स ऑफ‍िस पर कमाल का प्रदर्शन कर रही है. फ‍िल्म ने चौथे दिन 42 करोड़ का कलेक्शन किया था. उम्मीद की जा रही है क‍ि फ‍िल्म जल्द ही 100 करोड़ के क्लब में होगी.

Rittick के इनपुट के साथ

 

Advertisement
Advertisement