महबूबा मुफ्ती सरकार ने सोमवार को अपना पहला बजट पेश किया. वित्त मंत्री हसीब द्राबू ने बजट में ऐलान किया कि राज्य में सभी लड़कियों को 12वीं तक स्कूली शिक्षा मु्फ्त दी जाएगी. मुख्यमंत्री ने कहा, 'मैं राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे सभी शैक्षणिक संस्थानों में 12वीं तक छात्राओं के लिए फीस माफ करने का प्रस्ताव रखती हूं.'
जानें जम्मू कश्मीर सरकार के बजट की 10 खास बातें...
1. 2016-17 के लिए कुल 64,669 करोड़ रुपये का बजट पेश किया गया.
2. ऑनलाइन शॉपिंग पूरी तरह टैक्स के दायरे में आएगी, जबकि पहले 5 हजार रुपये तक की ऑनलाइन शॉपिंग पर छूट थी.
3. सेटेलाइट और केबल टीवी ऑपरेटरों पर 50 रुपये प्रति कनेक्शन के हिसाब से एंटरटेनमेंट टैक्स लगेगा.
4. पुलवामा , कुपवाड़ा, कठुआ और उधमपुर में महिलाओं के लिए अलग से 4 पुलिस स्टेशन बनाए जाएंगे.
5. राज्य के सभी ड्रिस्टिक्ट और सब-ड्रिस्टिक्ट अस्पतालों में महिलाओं के लिए टॉयलेट बनाए जाएंगे.
6. जम्मू और श्रीनगर में महिलाओं के लिए अलग बस सेवा के लिए 5 करोड़ रुपये का प्रावधान.
7. इंडस्ट्रियल एस्टेट में 10 फीसदी जमीन महिला आंत्रप्रेन्योर (उद्यमियों) के लिए रिजर्व रहेगी.
8. होटल और गेस्ट हाउस की सेवाओं पर वैट में छूट मिलेगी.
9. बजट में 3,000 करोड़ रुपये घाटे का अनुमान लगाया गया है.
10. चालू वित्त वर्ष में राजस्व प्राप्ति 61,681 करोड़ रुपये रहने का अनुमान है.