विपक्षी दल पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के वाची विधानसभा सीट से वकील एजाज अहमद मीर को अपना उम्मीदवार बनाया है. यह संभवत: संकेत है कि पार्टी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती आगामी विधानसभा चुनाव नहीं लड़ेंगी.
पीडीपी प्रवक्ता ने चार सीटों से उम्मीदवारों की घोषणा की है. वाची से एजाज अहमद मीर, मरह से सुराम सिंह, साम्बा से सनय संगराल और नागरोटा से हुसैन अली वफा के नाम की घोषणा हुई है.
दक्षिण कश्मीर के सोपियां जिले की वाची विधानसभा सीट का प्रतिनिधित्व अभी तक महबूबा करती हैं. 2009 के विधानसभा चुनाव में उन्होंने इसी सीट से जीत हासिल की थी.