scorecardresearch
 

विकिपिडिया ने दिखाया J-K का गलत नक्शा, भारत ने दिया लिंक हटाने का आदेश

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक आदेश जारी करते हुए ऑनलाइन जानकारी देने वाली वेबसाइट विकिपीडिया से अपने प्लेटफॉर्म से जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाने वाले लिंक को तुरंत हटाने को कहा है.

Advertisement
X
विकिपिडिया से जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा हटाने का आदेश
विकिपिडिया से जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा हटाने का आदेश
स्टोरी हाइलाइट्स
  • IT Act 2000 की धारा 69 ए के तहत आदेश जारी
  • ट्विटर ने भी दिखाया था जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा
  • गलत नक्शा दिखाने के लिए ट्विटर ने मांगी थी माफी

जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाए जाने को लेकर भारत सरकार ने विकिपिडिया से अपनी वेबसाइट पर लगे लिंक को हटाने का आदेश दिया है. इससे पहले ट्विटर की ओर से भी जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया था जिसके लिए उसने माफी मांगी थी.

Advertisement

भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक आदेश जारी करते हुए ऑनलाइन जानकारी देने वाली वेबसाइट विकिपीडिया से अपने प्लेटफॉर्म से जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाने वाले लिंक को तुरंत हटाने को कहा है.

मंत्रालय की ओर से यह आदेश सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत जारी किया गया है. विकिपीडिया पर जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया है.

गलत नक्शे को लेकर एक यूजर ने ट्वीट के जरिए शिकायत की थी. 

हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी वेबसाइट ने जम्मू-कश्मीर के बारे गलत नक्शा दिखाया हो. इससे पहले पिछले महीने ट्विटर ने लद्दाख को चीन का हिस्सा बता दिया था, जिसको लेकर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई. इसके बाद ट्विटर ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी.

Advertisement

ट्विटर ने लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन) के हिस्से के रूप में दिखाया था, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव की ओर से ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को इस मसले पर आपत्ति जताते हुए एक पत्र लिखा गया था.

देखें: आजतक LIVE TV

ट्विटर ने लेह-लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने पर संसदीय समिति से लिखित में माफी मांगते हुए अपने जवाब में कहा था कि 30 नवंबर तक गलती में सुधार कर लिया जाएगा. 

Advertisement
Advertisement