जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाए जाने को लेकर भारत सरकार ने विकिपिडिया से अपनी वेबसाइट पर लगे लिंक को हटाने का आदेश दिया है. इससे पहले ट्विटर की ओर से भी जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया था जिसके लिए उसने माफी मांगी थी.
भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय (MeitY) ने एक आदेश जारी करते हुए ऑनलाइन जानकारी देने वाली वेबसाइट विकिपीडिया से अपने प्लेटफॉर्म से जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाने वाले लिंक को तुरंत हटाने को कहा है.
मंत्रालय की ओर से यह आदेश सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 69 ए के तहत जारी किया गया है. विकिपीडिया पर जम्मू-कश्मीर का गलत नक्शा दिखाया गया है.
Ministry of Electronics and Information Technology has issued an order under Section 69A of the Information Technology Act, 2000 directing Wikipedia to remove the link from their platform that has shown the wrong map of Jammu and Kashmir. pic.twitter.com/MPkvQUG5RH
— ANI (@ANI) December 2, 2020
गलत नक्शे को लेकर एक यूजर ने ट्वीट के जरिए शिकायत की थी.
Dear @HMOIndia @AmitShah ji wikipedia is showing wrong map of INDIA.
— Chhatrasal Singh (@ChhatrasalSingh) November 25, 2020
Strict action should be taken.@M_Lekhi @bhootnath pic.twitter.com/ZeW5gXNc4j
हालांकि यह पहली बार नहीं है कि किसी वेबसाइट ने जम्मू-कश्मीर के बारे गलत नक्शा दिखाया हो. इससे पहले पिछले महीने ट्विटर ने लद्दाख को चीन का हिस्सा बता दिया था, जिसको लेकर भारत सरकार ने कड़ी आपत्ति जताई. इसके बाद ट्विटर ने अपनी गलती के लिए माफी भी मांगी थी.
ट्विटर ने लेह को पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ चाइना (चीन) के हिस्से के रूप में दिखाया था, जिसके बाद सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के सचिव की ओर से ट्विटर के सीईओ जैक डोरसे को इस मसले पर आपत्ति जताते हुए एक पत्र लिखा गया था.
देखें: आजतक LIVE TV
ट्विटर ने लेह-लद्दाख को चीन का हिस्सा दिखाने पर संसदीय समिति से लिखित में माफी मांगते हुए अपने जवाब में कहा था कि 30 नवंबर तक गलती में सुधार कर लिया जाएगा.