दक्षिण कश्मीर के शोपियां में मंगलवार को आतंकियों ने पुलिस स्टेशन पर अचानक गोलीबारी कर हमला किया. आतंकियों द्वारा पुलिस स्टेशन पर कई राउंड फायर किए गए और उसके बाद आतंकी वहां से भागने में कामयाब रहे.
पुलिस अधिकारियों ने हमले में एक पुलिसकर्मी और एक आम-नागरिक के घायल होने की पुष्टि की है. अधिकारियों के अनुसार दोनों घायलों को श्रीनगर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. घायल पुलिसकर्मी बिलाल अहमद, स्पेशल पुलिस ऑफिसर के पद पर तैनात था और दूसरा घायल नागरिक नाजिर अहमद, शोपियां के वेहील गांव का निवासी था.
हमले के बाद पुलिस व अर्धसैनिक बलों द्वारा इलाके की घेराबंदी कर, हमलावरों की खोज की जा रही है.