जम्मू और कश्मीर की ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर में सोमवार को हुए आतंकवादी हमले में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) का एक जवान शहीद हो गया. इसके साथ ही एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गया है.
पुलिस ने बताया कि आतंकवादियों ने श्रीनगर शहर के नाज सिनेमा के नजदीक सीआईएसएफ के जवानों पर सुबह गोलीबारी की.
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया, 'सीआईएसएफ के एक घायल जवान की अस्पताल ले जाने के दौरान मौत हो गई और गंभीर रूप से घायल एक अन्य जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.'