दक्षिणी कश्मीर में अनंतनाग के मीर बाजार में सीआरपीएफ कैंप को आतंकियों ने निशाना बनाया है. हमले में सीआरपीएफ का एक जवान घायल हो गया है. सुरक्षा बलों ने इलाके को घेर लिया है और सर्च अभियान जारी है.
बता दें कि शनिवार की शाम 5 बजकर 50 मिनट के करीब कार सवार अज्ञात आतंकियों ने सीआरपीएफ की 66 बटालियन को निशाना बनाया. घटना मीर बाजार के मालपुरा की है. हमले में एक सब इंस्पेक्टर के दाहिने हाथ में बुलेट लगने से चोट आई है. घायल जवान को तुरंत स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
सेना ने नाकाम किया था बड़ा आतंकी हमला
बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के अखनूर इलाके में गुरुवार को सेना ने एक विस्फोटक यंत्र (आईईडी) और दो बारूदी सुरंगों का पता लगाकर एक बड़ा आतंकवादी हमला टाल दिया था.
रक्षा मंत्रालय के मुताबिक बुधवार की रात पहरा दे रहे जवानों ने अखनूर बाजार के पास एक सैन्य चौकी पर संदिग्ध गतिविधियां देखी. उसके बाद सैनिकों ने इलाके को घेर लिया और जांच अभियान चलाया." बयान के अनुसार, "इलाके में जांच अभियान के दौरान सुरक्षाबलों को आईईडी और दो बारूदी सुरंगें मिलीं. इलाके में जोर-शोर से जांच अभियान चलाया जा रहा है."
अनंतनाग में पूर्व पंच की हत्या
इससे पहले अनंतनाग जिले में सत्तारूढ़ पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के एक पूर्व ग्राम प्रधान की आतंकवादियों ने मंगलवार शाम को गोली मार कर हत्या कर दी थी. पुलिस ने कहा था कि आतंकवादियों ने अकूरा गांव में सत्तारूढ़ पीडीपी के पूर्व पंच गुलाम रसूल (50) को गोली मार दी.
दूसरी ओर आतंकवादियों ने शुक्रवार को त्राल शहर में एक नागरिक की हत्या कर दी थी. रफीक अहमद बट को शहर के बाजार में गोली मारी. पुलिस के मुताबिक "अस्पताल ले जाते समय रास्ते में बट ने दम तोड़ दिया." पुलिस ने बताया कि उन्हें नजदीक से गोली मारी गई और अस्पताल में भर्ती होने से पहले ही गंभीर रूप से घायल होने की वजह से उनकी मौत हो गई.