scorecardresearch
 

श्रीनगर में CRPF गश्ती दल पर आतंकी हमला, एक जवान शहीद

केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस का संयुक्त दस्ता श्रीनगर के बाटमालू इलाके में स्थित अग्निशन केंद्र के समीप गश्त पर था, उसी दौरान आतंकवादियों ने उन पर हमला बोल दिया. इसमें एक जवान शहीद हो गया जबकि दो घायल हो गए. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब रहे.

Advertisement
X
सुरक्षा बल के जवान (फाइल फोटो)
सुरक्षा बल के जवान (फाइल फोटो)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर की राजधानी श्रीनगर में मंगलवार को आतंकवादियों ने सीआरपीएफ के एक गश्ती दल पर हमला कर दिया. इसमें 1 जवान शहीद हो गया, जबकि दो घायल हुए हैं. 

हमले में अर्धसैनिक बल की 23वीं बटालियन के शंकर लाल घायल हो गए. उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया. पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, इलाके का तलाशी अभियान जारी है.

पुलिस ने बताया कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) और पुलिस का संयुक्त दस्ता श्रीनगर के बाटमालू इलाके में स्थित अग्निशन केंद्र के समीप गश्त पर था, उसी दौरान आतंकवादियों ने उनपर हमला बोल दिया. इसमें एक जवान शहीद जबकि दो घायल हो गए. हमलावर घटना को अंजाम देने के बाद भागने में कामयाब रहे.

बता दें कि जम्मू कश्मीर इस तरह की छिटपुट घटनाओं के बीच राज्यपाल एनएन वोहरा ने राज्य की स्थिति को लेकर संतोष जता चुके हैं. वोहरा राज्य के जमीनी हालात से संतुष्ट हैं और वह प्रशासन पर नजर बनाए हुए हैं. वोहरा ने राज्य में 24 घंटे की गवर्नर ग्रीवांस सेल (राज्यपाल शिकायत सेल) की शुरुआत की है और वह इसकी खुद निगरानी करते हैं.

Advertisement

'आजतक' से खास बातचीत में राज्यपाल वोहरा ने कहा कि वह अपने प्रशासन से संतुष्ट हैं और राज्य में जमीनी हालात में सुधार हो रहे हैं. राज्य में लंबित निकाय चुनावों के बारे में वोहरा ने कहा कि वह अभी इसके बारे में कुछ नहीं बता सकते, बाद में बताएंगे. वहीं अमरनाथ यात्रा की समीक्षा करते हुए राज्यपाल ने अधिकारियों से यह सुनिश्चित करने को कहा कि इसमें किसी तरह की अड़चन न आए.

Advertisement
Advertisement