कश्मीर घाटी के अनंतनाग इलाके में आतंकियों ने आज एक बार फिर बैंक लूटने की कोशिश की. आतंकियों ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर बैंक की अनंतनाग शाखा में सिक्योरिटी गार्ड से 12 बोर राइफल्स छीन ली और जबरदस्ती अंदर जाने की कोशिश की. बता दें कि 24 घंटे में ये दूसरी वारदात है.
#SpotVisuals: Terrorists looted a 12 bore rifle from a security guard at a J&K Bank branch in Anantnag's Brakpora today & fled the spot. Area being cordoned off. More details awaited. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/YIcoLHi4fy
— ANI (@ANI) August 2, 2018
बता दें कि इससे पहले बुधवार को कुलगाम जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने भारतीय स्टेट बैंक की कैमोह शाखा से 6 लाख रुपये लूटे थे. बैंक के अंदर उपस्थित लोगों ने बंदूकधारियों को देखकर शोर मचाया तो बंदूकधारियों ने हवा में गोलियां चलाई और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे.
गौरतलब है कि 27 जुलाई को भी कुलगाम के ही एक बैंक में लूट के दौरान एक बंदूकधारी ने बैंक के गार्ड और एक नागरिक को घायल किया था. बंदूकधारी बैंक लूटने के इरादे से कुलगाम जिले में जम्मू एवं कश्मीर बैंक की मोहम्मदपोरा शाखा में जबरदस्ती दाखिल हुआ था. चौकस बैंक गार्ड ने लूट रोकने के लिए गोली चलाई तो जवाब में बंदूकधारी ने भी गोली चलाई जिसमें गार्ड और एक नागरिक घायल हुए थे.