scorecardresearch
 

J-K: 24 घंटे में दूसरी वारदात, आतंकियों ने फिर की बैंक लूटने की कोशिश

कुलगाम जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने भारतीय स्टेट बैंक की कैमोह शाखा से 6 लाख रुपये लूटने की वारदात को अंजाम दिया था.

Advertisement
X
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा (फोटो- ANI)
सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरा (फोटो- ANI)

Advertisement

कश्मीर घाटी के अनंतनाग इलाके में आतंकियों ने आज एक बार फिर बैंक लूटने की कोशिश की. आतंकियों ने गुरुवार को जम्मू एवं कश्मीर बैंक की अनंतनाग शाखा में सिक्योरिटी गार्ड से 12 बोर राइफल्स छीन ली और जबरदस्ती अंदर जाने की कोशिश की. बता दें कि 24 घंटे में ये दूसरी वारदात है.

बता दें कि इससे पहले बुधवार को कुलगाम जिले में अज्ञात बंदूकधारियों ने भारतीय स्टेट बैंक की कैमोह शाखा से 6 लाख रुपये लूटे थे. बैंक के अंदर उपस्थित लोगों ने बंदूकधारियों को देखकर शोर मचाया तो बंदूकधारियों ने हवा में गोलियां चलाई और वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे.

गौरतलब है कि 27 जुलाई को भी कुलगाम के ही एक बैंक में लूट के दौरान एक बंदूकधारी ने बैंक के गार्ड और एक नागरिक को घायल किया था. बंदूकधारी बैंक लूटने के इरादे से कुलगाम जिले में जम्मू एवं कश्मीर बैंक की मोहम्मदपोरा शाखा में जबरदस्ती दाखिल हुआ था. चौकस बैंक गार्ड ने लूट रोकने के लिए गोली चलाई तो जवाब में बंदूकधारी ने भी गोली चलाई जिसमें गार्ड और एक नागरिक घायल हुए थे.

Advertisement
Advertisement