जम्मू-कश्मीर के त्राल में शुक्रवार दोपहर संदिग्ध आतंकियों ने एक व्यक्ति को गोली मार दी. त्राल की मेन मार्केट में रफीक़ अहमद भट्ट को आतंकियों ने गोली मारी, जिसके बाद उन्हें SD अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है. इससे पहले 2015 में भी उनपर हमला हो चुका है, उस दौरान भी रफीक़ को काफी गोलियां लगी थी.
J&K: Terrorists opened fire in Pulwama's Tral, one civilian injured. More details awaited, pic.twitter.com/h6BrvDWEAl
— ANI (@ANI) October 6, 2017
बता दें कि कश्मीर में सेना का आतंकियों के खिलाफ एक्शन लगातार जारी है. बारामूला सेक्टर में आर्मी और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी. सेना ने दो आतंकियों को मार गिराया था.
ऑपरेशन के बाद बारामूला की 19 डिविज़न के जनरल आर.पी.कलिता ने कहा था कि करीब 60-70 पाकिस्तान घुसपैठिये सीमापार से घुसने के लिए तैयार हैं.
गौरतलब है कि एक तरफ आतंकी घाटी में लगातार हमला कर रहे हैं, तो दूसरी तरफ पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर के पुंछ सेक्टर के शाहपुर और शेर शक्ति इलाके में सीजफायर उल्लंघन किया. पाकिस्तान ने ऑटोमेटिक हथियारों और मोर्टार से की गोलाबारी की. भारत की ओर से भी जवाबी कार्रवाई की गई.