जम्मू कश्मीर के बडगाम में आतंकवादियों ने शनिवार रात एक विशेष पुलिस अधिकारी (एसपीओ) की गोली मार कर हत्या कर दी. वहीं आतंकियों के हमले में उसका भाई जख्मी हो गया है. उसका इलाज चल रहा है. जांच अधिकारी ने बताया, ''रात करीब 8: 35 बजे आतंकवादियों ने गोलीबारी की. एसपीओ इशफाक अहमद (26) को बडगाम में चाडबुग स्थित उनके आवास के पास गंभीर रूप से घायल कर दिया.'' उन्होंने बताया कि गोलीबारी में अहमद का भाई उमर जान (23) को भी गोलियां लगी हैं. दोनों भाइयों को बेमिना स्थित एसकेआईएमएस अस्पताल ले जाया गया, जहां अहमद की मौत हो गई.
जिम्मेदारों को छोड़ेंगे नहीं: मनोज सिन्हा
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा हमले पर कहा, ''मैं एसपीओ और उनके भाई पर आतंकवादी हमले की कड़ी निंदा करता हूं. शहादत प्राप्त करने वाले इशफाक को श्रद्धांजलि और उमर के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं. दुख की इस घड़ी में परिवार के प्रति गहरी संवेदनाएं. इस घिनौने हमले के लिए जिम्मेदार लोगों को बख्शा नहीं जाएगा."
I strongly condemn the terrorist attack on SPO Ishfaq Ahmad & his brother Umar Jan.Tribute to Ishfaq, who attained martyrdom & prayers for speedy recovery of Umar. Deepest condolences to the family in this hour of grief. Those behind this despicable attack will not go unpunished.
— Office of LG J&K (@OfficeOfLGJandK) March 26, 2022
मैं हमले की निंदा करता हूं: उमर अब्दुल्ला
जम्मू-कश्मीर के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने ट्वीट किया, "एक आतंकवादी हमले में मारे गए एसपीओ इशफाक अहमद की मौत के बारे में सुनकर बहुत दुख हुआ. उनका भाई उमर उसी हमले में घायल हो गया. मैं इस हमले की स्पष्ट रूप से निंदा करता हूं और प्रार्थना करता हूं कि इशफाक जन्नत में जगह पाएं और उमर तेजी से पूरी तरह ठीक हो जाएं."
Unreservedly condemn the cowardly killing of SPO Ishfaq Ahmad in central Kashmir’s Chadbugh village of Budgam. May Allah grant him a place in Jannat. Our condolences to his loved ones and @JmuKmrPolice.
— JKNC (@JKNC_) March 26, 2022
Prayers for recovery of his brother Umar who was also injured in the attack.
राजौरी में हुए दो धमाके, कोई हताहत नहीं
उधर, जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के एक व्यस्त बाजार में शनिवार शाम हुए दो धमाके हो गए. पुलिस के प्रवक्ता ने बताया कि धमाकों में कोई घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया कि पहला धमाका रात करीब 8:15 बजे कोटारका बाजार में कूड़े के ढेर के पास हुआ. पुलिस और अन्य सुरक्षाकर्मी मौके पर पहुंचे और इलाके की घेराबंदी कर रहे थे कि करीब 15 मिनट बाद एक और विस्फोट हो गया. शुरुआती जांच में पुलिस आतंकी एंगल से इनकार कर रही है. उन्होंने बताया कि सुरक्षा बल ने जांच में पाया कि दो कम तीव्रता वाले विस्फोटक थे. उन्होंने कहा कि तकनीकी टीम घटना स्थल की बारीकी से जांच कर रहे हैं.