जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में आतंकियों ने टीवी टावर की सुरक्षा में तैनात पुलिसवालों पर हमला किया है. रविवार देर रात हुए हमले में आतंकी पुलिसवालों से 5 बंदूकें छीनकर भाग गए. हमले के बाद सुरक्षाबलों इलाके की घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है. फिलहाल सर्च ऑपरेशन जारी है.
इसके पहले पाकिस्तानी सैनिकों ने रविवार को जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा (एलओसी) पर दो बार सीजफायर का उल्लंघन किया, जिसमें भारतीय सेना का एक जवान शहीद हो गया.
Terrorists decamp after snatching five guns from policemen guarding TV tower in Anantnag(J&K) yesterday night
— ANI (@ANI_news) October 17, 2016
रविवार सुबह भी पाकिस्तानी सैनिकों ने नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पास राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में गोलीबारी की. हालांकि, नियंत्रण रेखा की सुरक्षा में लगे भारतीय सैनिकों ने जवाबी कार्रवाई भी की.
बता दें कि पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) में किए गए सर्जिकल स्ट्राइक के बाद से अब तक जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर सीजफायर का उल्लंघन 25 से ज्यादा बार किया जा चुका है.