अलगाववादी संगठन हुर्रियत कांफ्रेंस के नेता मीरवाइज उमर फारूक को इस्लामी सहयोग संगठन (ओआईसी) के सदस्य देशों के विदेश मंत्रियों और ‘कश्मीर संपर्क समूह’ के सालाना सम्मेलन के लिए आमंत्रित किया गया है. यह सम्मेलन इस महीने के अंत में न्यूयॉर्क में होगा.
ओआईसी के कैबिनेट महानिदेशक डॉ. अब्दुलअजीज अल्सेबाइल की ओर से लिखा गया पत्र मिलने पर मीरवाइज ने कहा कि यदि सरकार ने उन्हें इजाजत दी तो वह सम्मेलन में शिरकत करेंगे.
कई बार उठाया है कश्मीर का मुद्दा
पत्र में लिखा गया है, ‘ओआईसी के विदेश मंत्रियों की सालाना समन्वय बैठक और ओआईसी के जम्मू-कश्मीर संपर्क समूह की बैठक संयुक्त राष्ट्र महासभा के 70वें सत्र के दौरान 27 सितंबर से एक अक्तूबर तक न्यूयॉर्क स्थित संयुक्त राष्ट्र मुख्यालय में होगी.’ पत्र में लिखा गया है, ‘न्यूयॉर्क में होने वाली बैठक में आमंत्रित सदस्य के तौर पर शिरकत करने के लिए न्योता देते हुए मुझे खुशी हो रही है.’ हुर्रियत के मुताबिक, ओआईसी में उसे पर्यवेक्षक का दर्जा प्राप्त है और इसके सम्मेलनों में मीरवाइज ने कई दफा कश्मीर मुद्दा उठाया है.
अनुमति नहीं मिली तो पत्र लिखेंगे मीरवाइज
पिछले तीन साल से अधिकारियों ने मीरवाइज को यात्रा दस्तावेज देने से इनकार किया है जिसके कारण वह ओआईसी सम्मेलन और उन अंतरराष्ट्रीय मंचों में हिस्सा नहीं ले सके हैं, जहां उन्हें आमंत्रित किया गया. मीरवाइज ने कहा कि यदि उन्हें सम्मेलन में शिरकत करने नहीं दिया गया तो वह ओआईसी को पत्र लिखकर राज्य के राजनीतिक, सामाजिक और धार्मिक हालात के बारे में बताएंगे.
- इनपुट भाषा