scorecardresearch
 

CRPF जवानों से बदसलूकी मामले की पड़ताल के लिए कश्मीर पहुंचे DG, सौंपेंगे रिपोर्ट

कश्मीर के भीतर तैनात सुरक्षाकर्मियों की जिंदगी वैसे तो हमेशा से ही दिक्कतों में रही है. चाहे पत्थरबाजों से लड़ना हो या फिर आतंकियों से निपटना हो. वे हमेशा से ही सभी को खटकते रहे हैं. लेकिन इस बीच सीआरपीएफ के जवानों के साथ वहां के स्थानीय नौजवानों की बदसलूकी का वीडियो खासा वायरल हो रहा है. इस मामले में गृह मंत्री ने डीजी CRPF से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है.

Advertisement
X
सीआरपीएफ जवानों से बदसलूकी
सीआरपीएफ जवानों से बदसलूकी

Advertisement

कश्मीर के भीतर तैनात सुरक्षाकर्मियों की जिंदगी वैसे तो हमेशा से ही दिक्कतों में रही है. चाहे पत्थरबाजों से लड़ना हो या फिर आतंकियों से निपटना हो. वे हमेशा से ही सभी को खटकते रहे हैं. लेकिन इस बीच सीआरपीएफ के जवानों के साथ वहां के स्थानीय नौजवानों की बदसलूकी का वीडियो खासा वायरल हो रहा है.

गौरतलब है कि बडगाम में CRPF के जवानों के साथ कश्मीरी युवकों की बदसलूकी का वीडियो पिछले 2-3 दिनों से वायरल हो रहा है. वीडियो वायरल होने के बाद गृह मंत्रालय ने डीजी से इस मामले में विस्तृत रिपोर्ट भेजने को कहा था. इसी सिलसिले में डीजी CRPF उन जवानों से मुलाकात करके पूरी घटना का जायजा लेंगे. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी दर्ज कर ली है.

उस वायरल हो रहे वीडियो में कश्मीरी युवक चुनाव ड्यूटी में लगे CRPF (केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल) जवानों के साथ दुर्व्यवहार करते नजर आए. वे न केवल उनके खिलाफ नारेबाजी कर रहे थे, बल्कि हाथापाई भी कर रहे थे. इस सबके बावजूद हथियारों से लैस सेना के जवान अपना धैर्य बनाए हुए थे. ये जवान श्रीनगर और बडगाम के पोलिंग बूथों से EVM और पोलिंग पार्टी को लेकर वापस आ रहे थे. इस विडियो के सामने आने के बाद क्रिकेटर गौतम गंभीर और वीरेंद्र सहवाग ने भी ट्वीट करके इस पर आपत्ति जताते हुए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की थी.

Advertisement

इस पूरे मामले की तह तक पहुंचने और विस्तृत रिपोर्ट सौंपने के लिए डीजी CRPF अब कश्मीर में हैं. वो पत्थरबाजी के बारे में जानकारी लेने के साथ-साथ कश्मीर में जवानों का मनोबल ऊंचा रखने के लिए सीनियर CRPF अधिकारियों के साथ बैठक करेंगे. इसके बाबत गृह मंत्री ने भी डीजी से बातचीत की है.

Advertisement
Advertisement