scorecardresearch
 

JK: घाटी में चोटी कटने से दहशत, भीड़ ने चोटी कटवा समझ जवान को पीटा

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में भीड़ ने चोटी काटने वाला होने के संदेह में सेना के एक जवान की पिटाई कर दी. घाटी में चोटी कटने की रहस्यमयी घटनाओं के बाद हड़कंप मच हुआ है. पिछले एक महीने में ऐसी 100 घटनाएं हो चुकी हैं.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट- रॉयटर)
प्रतीकात्मक फोटो (क्रेडिट- रॉयटर)

Advertisement

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा शहर में भीड़ ने चोटी काटने वाला होने के संदेह में सेना के एक जवान की पिटाई कर दी. अधिकारियों ने बताया कि सैन्यकर्मियों और पुलिसकर्मियों ने घायल जवान को बचाया. उसे इलाज के लिए सेना के अस्पताल ले जाया गया.

उन्होंने बताया कि जवान की पहचान नहीं हो सकी है. लोगों ने चोटी काटने वाला होने का आरोप लगाकर जवान की पिटाई कर दी. इस घटना का एक वीडियो सोशल नेटवर्किंग साइट पर वायरल हो गया.

 घटना पर आधिकारिक बयान लेने के लिए की गई कॉल का सैन्य अधिकारियों ने जवाब नहीं दिया. 24 घंटे में चोटी काटने की इस तरह की कम से कम छह घटनाओं के खिलाफ श्रीनगर समेत कश्मीर के कई भागों में प्रदर्शन भी हुए.

प्रदर्शनकारियों और पुलिसकर्मी के बीच झड़प भी हुई. चोटी काटने वाले के संदेह में ना सिर्फ जवान की पिटाई हुई, बल्कि इलाके में पत्थरबाजी होने की भी खबर मिली है.

Advertisement

घाटी में चोटी कटने की रहस्यमयी घटनाओं के बाद हड़कंप मच हुआ है. पिछले एक महीने में ऐसी 100 घटनाएं हो चुकी हैं. अलगाववादियों का दावा है कि ये सब केंद्रीय एजेंसियों का किया है ताकि उनकी राष्ट्र विरोधी गतिविधियों पर से लोगों का ध्यान हट सके.

Advertisement
Advertisement