scorecardresearch
 

J-K: 500 लोगों की भीड़ ने BSF कैंप को बनाया निशाना, किया पथराव

करीब 500 लोगों ने पथराव किया और सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ.

Advertisement
X
घटना रविवार शाम की है
घटना रविवार शाम की है

Advertisement

हिजबुल मुजाहिदीन के कमांडर बुरहान वानी के मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में हुई हिंसा से पैदा हुई तनावपूर्ण स्थिति अभी ठीक भी नहीं हुई थी कि भीड़ ने दक्षिणी कश्मीर में स्थित बीएसएफ कैंप को अपना निशाना बना लिया.

करीब 500 लोगों ने पथराव किया और सुरक्षा कर्मियों पर हमला करने की कोशिश की. हालांकि इसमें कोई घायल नहीं हुआ. पिछले दो दिनों में पुलिस या सुरक्षा बलों के शिविर पर कम से कम दर्जनों इस तरह के हमले किए गए हैं.

बीएसएफ के सुरक्षा जवान स्थिति को नियंत्रित करने में कामयाब रहे. घटना रविवार को 5 से 9 बजे के बीच हुई.

इससे थोड़ी दूरी पर अवंतीपुरा एक प्रमुख बेस हैं, जहां से लड़ाकू विमान, ट्रांसपोर्टर और हेलिकॉप्टरों को संचालित किया जाता है. 2014 में आई बाढ़ के दौरान इस बेस से ऑपरेशन चलाने में मदद मिली थी.

Advertisement
Advertisement