scorecardresearch
 

कश्मीर घाटी में मोबाइल, टेलीफोन सेवा बहाल

कश्मीर घाटी में शनिवार को छह दिनों के प्रतिबंध के बाद एक बार फिर से पोस्टपेड मोबाइल टेलीफोन सेवा बहाल कर दी गई है. घाटी में फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए वहां मोबाइल सेवा को छह दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था. बीते 43 दिनों में अशांति और हिंसा की वजह से घाटी में अबतक 64 लोग मारे जा चुके हैं.

Advertisement
X
6 दिनों से ठप्प थी सेवा
6 दिनों से ठप्प थी सेवा

Advertisement

कश्मीर घाटी में शनिवार को छह दिनों के प्रतिबंध के बाद एक बार फिर से पोस्टपेड मोबाइल टेलीफोन सेवा बहाल कर दी गई है. घाटी में फैल रही अफवाहों को रोकने के लिए वहां मोबाइल सेवा को छह दिनों के लिए निलंबित कर दिया गया था. बीते 43 दिनों में अशांति और हिंसा की वजह से घाटी में अबतक 64 लोग मारे जा चुके हैं.

प्री-पेड पर आउटगोइंग अब भी बंद
एक अधिकारी ने बताया कि सुबह के लगभग 11 बजे मोबाइल सेवा के सभी नेटवर्कों को बहाल कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि हालांकि, प्री-पेड फोन पर आउटगोइंग कॉल की सुविधा अभी तक शुरू नहीं की जा सकी है.

अलगाववादियों को रोकने के लिए हुआ था फैसला
स्वतंत्रता दिवस समारोह में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर और सिटी सेंटर में अलगाववादियों की रैलियां करने की योजना को विफल करने के लिए 13 अगस्त को मोबाइल फोन सेवा पर रोक लगा दी गई थी.

Advertisement
Advertisement