वैष्णो देवी यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर का इस्तेमाल करने वाले श्रद्धालुओं से सरचार्ज लेने पर कांग्रेस ने सवाल उठाते हुए सरकार पर जजिया कर वसूली का आरोप लगाया है.
कांग्रेस नेता अभिषेक मनु सिंघवी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र और जम्मू-कश्मीर की सरकार पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि सरकार यात्रियों से मनमाने टैक्स वसूल रही है यही वजह है कि वैष्णों देवी आने वाले श्रद्धालुओं का संख्या 93 लाख से घटकर 78 लाख हो गई है. जो लोग यात्रा के लिए हेलिकॉप्टर की डिमांड करते हैं, उन्हें 12 फीसदी सरचार्ज भी देना पड़ता है.
पैकेज देने में भी घपले का आरोप
सिंघवी ने आरोप लगाया कि सरकार को पता है कि सिर्फ सक्षम लोग ही हेलिकॉप्टर की डिमांड करेंगे, इसलिए वह सरचार्ज के तौर पर जजिया कर वसूल रही है. इसके अलावा उन्होंने केंद्र सरकार की नीति और नीयत दोनों पर सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि एक साल पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बाढ़ पीड़ित कश्मीर के लिए 44 हजार करोड़ का पैकेज देने का ऐलान किया था.
'प्रधानमंत्री की चालाकी है ये'
इसके बाद वित्त मंत्री अरुण जेटली ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके 1667 करोड़ रुपये के पैकेज का ऐलान किया और बाद में कश्मीर को कुल 838 करोड़ रुपये का ही पैकेज दिया गया. कांग्रेस नेता ने कहा कि बीजेपी धोखेबाजी की राजनीति कर रही है. इससे गरीबों का नुकसान हो रहा है. उन्होंने कहा कि अगर आज कश्मीर बंद है तो वह आतंकवाद की वजह से नहीं, बीजेपी की गलत नीतियों की वजह से है. इस सब के पीछे प्रधानमंत्री की चालाकी है.