बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी की रविवार को जम्मू में होने वाली रैली के मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम कड़े कर दिए गए हैं. वहीं, गुजरात पुलिस की एक टीम जम्मू एवं कश्मीर की शीतकालीन राजधानी पहुंच चुकी है. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि खतरे को भांपते हुए नरेंद्र मोदी की सुरक्षा की व्यवस्था पुख्ता की गई है, जो कि राज्य में वीवीआईपी की रैलियों के लिए सामान्य बात है.
जम्मू शहर के एमएम स्टेडियम, जहां यह रैली होनी है के आसपास यातायात पर प्रतिबंध लगाने की भी घोषणा की गई है. भाजपा की इस 'ललकार रैली' में पार्टी द्वारा शक्ति प्रदर्शन किए जाने की भी संभावना है. स्टेडियम में 40 हजार लोगों के खड़े होने की क्षमता है. आयोजकों का कहना है कि रविवार की यह रैली यहां कि सबसे बड़ी राजनैतिक रैली होगी.
भाजपा विधायक अशोक खजुरिया कहते हैं, 'हम रैली में लाखों समर्थकों के उमड़ने की उम्मीद कर रहे हैं. हम एक महीने से अधिक समय से रैली की तैयारी कर रहे हैं. यह रैली ऐतिहासिक होगी.'