प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले महीने ऊधमपुर-कटरा ट्रेन को हरी झंडी दिखा सकते हैं. यह खबर समाचार पत्र डेक्कन हेरल्ड ने दी है. पत्र के मुताबिक प्रधानमंत्री अगले महीने जम्मू-कश्मीर का दौरा करेंगे.
सूत्रों ने बताया कि मोदी माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए जल्द ही वहां जाएंगे. उसी दौरान वह उधमपुर-कटरा रेल साइन का उद्धाटन भी करेंगे. ध्यान रहे कि मोदी ने अपनी पहली चुनावी रैली हीरानगर में की थी जो ऊधमपुर-डोडा लोकसभा सीट का हिस्सा है. वहां से गुलाम नबी आजाद खड़े हुए थे जो पराजित हो गए.
इस 25 किलोमीटर के ट्रैक को बनाने पर 1,000 करोड़ रुपये खर्च हुए. यह मोदी के कार्यकाल का पहला बड़ा प्रोजेक्ट उद्धाटन होगा. इसका उद्धाटन मनमोहन सिंह को करना था लेकिन रेलवे के सुरक्षा आयु्क्त ने तब इसको स्वीकृति नहीं दी थी. उन्होंने कुछ विसंगतियों की ओर इशारा किया था.
अब इस मार्ग को ठीक कर लिया गया है और ट्रेन चलाने के लिए सारी तैयारियां हो चुकी हैं. इसे अब फाइनल टच दिया जा रहा है. इस मार्ग के चालू हो जाने से वैष्षो देवी जाने वाले यात्रियों को काफी सुविधा हो जाएगी.