IMD Weather Update: देश के ज्यादातर राज्यों में मॉनसून की बारिश शुरू हो गई है. इसी के साथ, पहाड़ों पर सैलाब और लैंडस्साइड की तस्वीरें भी सामने आने लगी हैं. हिमाचल प्रदेश से लेकर जम्मू-कश्मीर तक सभी पहाड़ी इलाकों से लैंडस्लाइड और फ्लैश फ्लड की तस्वीरें सामने आ रही हैं. रामबन जिले के मेहद और कैफेटेरिया मोड़ में भारी बारिश के कारण हुए भूस्खलन के बाद जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों का यातायात अवरुद्ध हो गया है.
जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग ब्लॉक होने के कारण उधमपुर जिले में बड़ी संख्या में सड़क पर ट्रक फंसे नजर आए. वहीं, गाड़ियों की आवाजाही पर भी रोक लग गई. सड़क पर लंबा जाम नजर आया. भारी बारिश और लैंडस्लाइड के चलते लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा.
वहीं, भारी बारिश और फ्लैश फ्लड को देखते हुए रामबन जिले के 10वीं तक के सभी स्कूलों में आज छुट्टी घोषित कर दी गई. मौसम विभाग की मानें तो श्रीनदर में आज (सोमवार) गरज के साथ बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. आज सुबह भी श्रीनगर में बारिश की गतिविधियां दर्ज की गईं.
जम्मू-कश्मीर के अलग-अलग इलाकों का हाल
मौसम विभाग की मानें तो जम्मू-कश्मीर के ज्यादातर इलाकों में बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. अनंतनाग में 30 जून तक लगातार बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. आज और कल अनंतनाग में गरज के साथ बारिश होगी. वहीं, अधिकतम तापमान 26 डिग्री दर्ज किया जा सकता है. इसे पूरे हफ्ते अनंतनाग में अधिकतम तापमान 26 डिग्री ही दर्ज किया जाएगा.
बनिहाल: मौसम विभाग की मानें तो इस पूरे हफ्ते बनिहाल में भी बारिश की गतिविधियां जारी रहेंगी. वहीं, अधिकतम तापमान 29 डिग्री दर्ज किया जाएगा. बनिहाल में 29 जून तक बारिश की गतिविधियां देखने को मिलेंगी. 30 जून को बादल छाए रह सकते हैं, लेकिन बारिश का पूर्वानुमान नहीं है.
गुलमर्ग: मौसम विभाग की मानें तो गुलमर्ग में आज मध्यम बारिश देखने को मिलेगी. वहीं, कल और 28 जून को गरज के साथ बारिश देखने को मिलेगी. अगर तापमान की बात करें तो अधिकतम तापमान 20 से 21 डिग्री दर्ज किया जाएगा. मौसम विभाग की मानें तो गुलमर्ग में 30 जून तक लगातार बारिश की गतिविधियां दर्ज की जाएंगी.