केंद्रीय राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने उम्मीद जाहिर की है कि अमरनाथ यात्रा साल भर के लिए शुरू हो सकती है. इसके साथ ही उन्होंने जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों पर भी मुद्दे को लेकर राजनीति करने का आरोप लगाया है.
श्रीनगर में मीडिया से बातचीत के दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा कि जियोलॉजिकल रिपोर्ट के मुताबिक अमरनाथ यात्रा साल भर जारी रखी जा सकती है. हालांकि उन्होंने सर्वे के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं दी और न ही यह बताया कि सर्वे किसने किया है.
उन्होंने कहा, 'अलगाववादी नेता लगातार इस मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं और बिना वजह इसे बहस और विवाद का मुद्दा बना रहे हैं.'
बता दें कि हुर्रियत के चेयरमैन सैयद अली शाह गिलानी समेत कई अलगाववादियों ने अमरनाथ यात्रा की समय सीमा करने की वकालत की थी. उनका तर्क है कि इसकी वजह से पर्यावरण को नुकसान पहुंच रहा है.