scorecardresearch
 

जम्मू में 5 ड्रग्स तस्कर गिरफ्तार, मां-बेटे थे नशे के सौदागर, ऐसे चढ़े पुलिस के हत्थे

जम्मू में अलग-अलग जगहों से पुलिस ने पांच ड्रग्स तस्करों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए तस्करों से हेरोइन और चरस भी बरामद किए गए हैं. नशे के इस काले कारोबार में मां-बेटे की जोड़ी भी शामिल थी जिन्हें पुलिस ने दबोचा है. तलाशी के दौरान अनंतनाग के रहने वाले ड्रग्स तस्कर आदिल गुल और रईस को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
X
यह सांकेतिक तस्वीर है
यह सांकेतिक तस्वीर है

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने रविवार को जम्मू और कठुआ जिलों में अलग-अलग जगहों से पांच संदिग्ध ड्रग तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन गिरफ्तारियों के दौरान उनके पास से भारी मात्रा में मादक पदार्थ बरामद किए गए है. इनमें से एक मां-बेटे की जोड़ी भी शामिल है.

Advertisement

न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक जम्मू के चौधरी इलाके में चेकिंग के दौरान पुलिस ने राजीव नगर के रहने वाली महिला और उसके बेटे रवि को गिरफ्तार किया है. उनके पास से लगभग 50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई. पुलिस ने बताया कि यह चेकिंग अभियान नशा तस्करी पर लगाम लगाने के लिए चलाया गया था.

अनंतनाग के दो तस्कर भी गिरफ्तार

एक अन्य मामले में जम्मू के एक गोदाम के पास वाहन की तलाशी के दौरान अनंतनाग निवासी आदिल गुल और रईस को गिरफ्तार किया गया. उनके वाहन से 30 ग्राम से अधिक हेरोइन बरामद की गई है. कठुआ जिले के बनी इलाके में पुलिस ने एक युवक को चरस बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा है. आरोपी की पहचान विनोद सिंह के रूप में हुई है. उसके पास से लगभग 85 ग्राम चरस जब्त की गई है.

Advertisement

अलग-अलग मामलों में पांचों आरोपियों के खिलाफ नारकोटिक ड्रग्स एंड साइकोट्रोपिक सब्सटेंस (NDPS) अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है. पुलिस ने बताया कि सभी मामलों की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि ये ड्रग्स कहां से लाया गया  था और इन्हें कहां सप्लाई किया जाना था.

जम्मू-कश्मीर में नशा तस्करी की बढ़ती घटनाओं को रोकने के लिए पुलिस लगातार चेकिंग अभियान चला रही है. अधिकारियों ने आम जनता से अपील की है कि वे किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें.


 

Live TV

TOPICS:
Advertisement
Advertisement