पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) के संरक्षक मुफ्ती मोहम्मद सईद को शुक्रवार को पार्टी के विधायक दल के नेता चुना गया, जिसके बाद उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया.
श्रीनगर में विधायक दल का नेता चुने जाने के बाद सईद ने राज्यपाल एन.एन वोहरा को पत्र लिखकर राज्य में सरकार के गठन का दावा पेश किया. जम्मू में बीजेपी नेताओं ने वोहरा से मुलाकात की और पीडीपी नीत सरकार के पक्ष में समर्थन चिट्ठी सौंपी.
श्रीनगर में पीडीपी के प्रवक्ता ने कहा, 'मुफ्ती को सर्वसम्मति से विधायक दल का नेता चुना गया. पार्टी विधायक दल की बैठक शुक्रवार को हुई थी. पार्टी के वरिष्ठ नेता एबी रहमान वीरी ने इस बैठक की अध्यक्षता की.' उन्होंने कहा कि आज सुबह दिल्ली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ सईद की मुलाकात के बाद यहां नेता चुनने की प्रक्रिया पूरी की गई.
प्रवक्ता ने कहा, 'गवर्नर को भेजे पत्र में मुफ्ती ने सूचित किया कि खंडित जनादेश की स्थिति में बीजेपी के समर्थन के साथ पीडीपी के नेतृत्व वाले गठबंधन को पूरा बहुमत हासिल है तथा वह राज्य में स्थिर सरकार देने की स्थिति में है.'
उन्होंने कहा कि आगामी रविवार एक मार्च को सुबह 11 बजे जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह सभागार में शपथ ग्रहण समारोह आयोजित होगा.
इनपुट: भाषा