scorecardresearch
 

मूसा ग्रुप ने जारी किया वीडियो, कहा- आतंकियों को मरवाने में हमने की मदद

मूसा ने कहा कि हाल ही में दो ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के जुनैद मट्टू और निसार अहमद जैसे लोगों के बारे में उसने ही जानकारी दी थी. मुसा के ग्रुप की ओर से एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी गई.

Advertisement
X
मूसा ने जारी किया एक और वीडियो
मूसा ने जारी किया एक और वीडियो

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में पिछले कुछ दिनों से लगातार आतंकियों के खिलाफ सेना बड़ी कार्रवाई कर रही है. कई आतंकी मारे भी गए हैं. अब इसको लेकर तालिबान-ए-कश्मीर के लीडर ज़ाकिर मूसा ने बड़ा खुलासा किया है. मूसा का कहना है कि आर्मी ने पिछले 7 दिनों में जिन आतंकियों को मारा है, उनमें से अधिकतर की जानकारी खुद उसने ही सेना को दी थी.

मूसा ने कहा कि हाल ही में दो ऑपरेशन के दौरान लश्कर-ए-तैयबा के जुनैद मट्टू और निसार अहमद जैसे लोगों के बारे में उसने ही जानकारी दी थी. मुसा के ग्रुप की ओर से एक वीडियो जारी कर इस बात की जानकारी दी गई.

वीडियो में कहा गया है कि यह संदेश 'शेर-ए-कश्मीर' मूसा भाई की तरफ से है, हम साफ करना चाहते हैं कि जो भी हमारे और शरिया (इस्लामिक कानून) के बीच में आएगा हम उसका सिर कलम कर देंगे. अगर लोग हमारी बात नहीं सुनेंगे तो हम इस तरह के एक्शन लेंगे. इससे पहले कहा जा रहा था कि हिज्बुल कमांडर सबज़ार भट्ट के बारे में भी मुसा ग्रुप ने ही जानकारी दी थी.

Advertisement

पहले भी हुआ था खुलासा
इससे पहले भी मेल टुडे की एक रिपोर्ट में इस बात का जिक्र किया गया था कि हिज्बुल मुजाहिद्दीन के कमांडर सबजार भट्ट की मौत के बाद हिज्बुल मुजाहिद्दीन के बीच आपसी रंजिश-सी नजर आ रही है. ज़ाकिर मूसा और हिज्बुल मुजाहिद्दीन के नेतृत्व के बीच सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

सबजार भट्ट के साथ मुठभेड़ के दौरान भारतीय खुफिया एंजसियों ने इन बातों को नोटिस किया, जिससे यह साफ है कि मुजाहिद्दीन आपसी रंजिश की आग में जल रहा है. बुरहान वानी के उत्तराधिकारी कहे जाने वाले सबजार भट्ट के एनकाउंटर के बाद से ही हिज्बुल मुजाहिद्दीन में ऐसी बातें चल रही हैं कि क्या जाकिर मूसा ने सबजार भट्ट को धोखा दिया है.

हिज्बुल के आतंकियों को शक है कि जाकिर मूसा के किसी करीबी के पर्सनल मैसेंजर से ही सबजार की लोकेशन का जम्मू-कश्मीर पुलिस को पता लगा था, जिससे एनकाउंटर में पुलिस को मदद मिली. हालांकि अभी किसी भी एजेंसी की ओर से इस बात की पुष्टि नहीं की गई है. आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही त्राल में सबजार भट्ट का एनकाउंटर किया गया था.

Advertisement
Advertisement