जम्मू-कश्मीर में अलगाववादी नेता मोहम्मद कासिम ने राज्य के मुस्लिम समुदाय से कहा कि वे एक से ज्यादा शादी और ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करें , जिससे राज्य में मुसलमानों की जनसंख्या बनी रहे.
कासिम ने अपनी पार्टी 'मुस्लिम दीनीमहज' की ओर से एक बयान में कहा कि राज्य के मुसलमान एक से ज्यादा शादी करें और ज्यादा से ज्यादा बच्चे पैदा करते रहें. कासिम ने कहा कि जम्मू-कश्मीर में रिफ्यूजियों को स्थापित करने के पीछे मुस्लिम जनसंख्या को कम करने की साजिश थी. कश्मीरी मुस्लिम पंडितो पर निशाना साधते हुए कासिम ने कहा कि मुस्लिम कश्मीरी पंडित अपने हाथ से ही अपने पैर पर कुल्हाड़ी मार रहें है. राज्य में घटती मुस्लिम जनसंख्या के वे खुद ही जिम्मेदार हैं. लड़कियों की देर से शादी करवाने से उनमें बच्चे पैदा करने की क्षमता कम होती जा रही है.
कासिम ने कहा कि शादी के बाद हमारे समुदाय के लोग 'हम दो हमारे दो' और 'पहला अभी नहीं, दूसरा कभी नहीं' जनसंख्या नियंत्रण वाले नारों के चक्कर में फंस कर बच्चे पैदा नहीं कर रहे हैं, जिससे राज्य में मुस्लिम जनसंख्या में कमी आ रही है. मुस्लिम समुदाय वित्तीय समस्या का हवाला देकर कम बच्चे पैदा कर रहे हैं. यह और कुछ नही उनकी अज्ञानता है. कासिम ने कटाक्ष करते हुए कहा कि उन्हें हैरानी होती है कि देश के हिंदू नेता, हिंदू महिलाओं से 5 से ज्यादा बच्चे पैदा करने को कहते हैं. जबकि देश की 80 फीसदी जनसंख्या हिन्दू हैं.