scorecardresearch
 

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पार्किंग में खड़ी बस में धमाका, 2 लोग घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में पार्किंग में खड़ी एक बस में जोरदार धमाका हुआ है. धमाका इतना जोरदार था कि बस की बगल में खड़ी दूसरी बस पर भी इसका असर नजर आया और दूसरी बस में सवार दो लोग घायल हो गए. घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

Advertisement
X
ब्लास्ट के बाद क्षतिग्रस्त बस
ब्लास्ट के बाद क्षतिग्रस्त बस

जम्मू कश्मीर के उधमपुर में पार्किंग में खड़ी बस में जोरदार धमाका हुआ. इसमें 2 लोग बुरी तरह से घायल हो गए. घायलों को उधमपुर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement

जानकारी के मुताबिक उधमपुर के दोमेल इलाके में पेट्रोल पंप पर खड़ी एक बस में बुधवार रात धमाका हुआ. ब्लास्ट इतना जोरदार था कि बस का पिछला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया. धमाके वाली बस के साथ खड़ी एक दूसरी मिनी बस में दो लोग जख्मी हो गए. फिलहाल इस बात की पुष्टि नहीं हुई है कि धमाके में कोई आतंकी एंगल है या नहीं.

बता दें कि इससे पहले भी उधमपुर में ब्लास्ट की घटनाएं सामने आती रही हैं. इससे पहले 9 मार्च 2022 को उधमपुर के सलाथिया चौक (Salathia Chowk) पर बम धमाके में एक व्यक्ति की मौत हो गई थी, जबकि 14 लोग घायल हो गए थे. 

घटना की सूचना पाकर जम्मू जोन के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजीपी) मुकेश सिंह के साथ ही पुलिस उपमहानिरीक्षक (डीआईजी), वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के कमांडेंट ने भी मौका मुआयना किया था. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) के अधिकारियों और बम निरोधक दस्ता भी मौके पर पहुंचा था और छानबीन की थी.

Advertisement

धमाके के बाद आला अधिकारियों ने अस्पताल पहुंचकर घटना में घायल हुए लोगों से भी मुलाकात की थी और घटना के संबंध में जानकारी ली थी. ये धमाका लो इंटेनसिटी आईईडी विस्फोटक का था. 

 

Advertisement
Advertisement