scorecardresearch
 

नगरोटा एनकाउंटर पर बोले वीके सिंह- पाकिस्तान सुधरने वाला नहीं, उसे मूर्ख-अनपढ़ आतंकी मिलते रहेंगे

गुपकार बैठक में शामिल पार्टियों को लेकर उन्होंने कहा कि यह सब स्वार्थी हैं इनके अतीत की अगर बात करें तो इनमें से कुछ ऐसे हैं जो आतंकवादियों के साथ मिले हुए थे. यह सबको पता है कि राजनीति में आकर के कुछ बन गए हैं. वह दूसरी बात है यह किसी कश्मीरी के न साथ थे और न किसी देशवासी के साथ ये ऐसे लोग तो यह उल्टी बातें करेंगे ही.

Advertisement
X
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
केंद्रीय मंत्री वीके सिंह
स्टोरी हाइलाइट्स
  • वीके सिंह बोले- यह चुनाव में व्यवधान डालने की कोशिश
  • गुपकार में शामिल दलों को बताया स्वार्थी

नगरोटा एनकाउंटर को लेकर हो रही चर्चा के दौरान केंद्रीय मंत्री वीके सिंह ने पाकिस्तान और गुपकार बैठक में शामिल पार्टियों पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आएगा. गुपकार में शामिल दलों को लेकर उन्होंने कहा कि गुपकार में शामिल दल अपना विवेक खो चुके हैं.

Advertisement

आजतक से बातचीत में जनरल वीके सिंह ने कहा कि, ''मैं अपने पुलिस और सुरक्षा बलों को बहुत-बहुत बधाई देता हूं यह बहुत ही अच्छा ऑपरेशन हुआ 4 आतंकी मारे गए और उसके साथ 11 एके-47, तीन पिस्टल, यूबीजीएल ग्रेनेड पकड़े गए हैं. यह दिखाता है कि आने वाले चुनाव के दौरान यह पूरी कोशिश की जा रही है कि कैसे उसमें व्यवधान किया जाए. कैसे उसमें दिक्कत पैदा की जाए."

वीके सिंह ने अपनी बात जारी रखते हुए आगे कहा, "लोगों को डराने की कोशिश की जा रही है यह ऑपरेशन बहुत ही अच्छा ऑपरेशन है मुझे पूरा यकीन है कि आने वाले दिनों में और कोशिश पाकिस्तान की तरफ से की जाएंगी पर हमारे सुरक्षा बल इसी मुस्तैदी के साथ इनको मार गिराएंगे.''

जनरल वीके सिंह ने कहा कि, ''जो नेता चीन के हस्तक्षेप की बात करते हैं उनके मन में कुंठा है. एक तरीके से वह अपना विवेक खो बैठे हैं. उनको यह पता नहीं है कि वह बोल क्या रहे हैं. और ज्यादातर लोग जो ऐसी बात करते हैं वह स्वार्थी हैं. उनको ना तो देश दिखता है ना उनको देशवासी दिखते हैं. उनको सिर्फ कुंठा है कि वह किसी तरफ से गद्दी पर दोबारा विराजमान हों. दोबारा लोगों को लूटें और अपना घर भरें. इनके लिए कोई शब्द नहीं है.''

Advertisement

गुपकार बैठक में शामिल पार्टियों को लेकर उन्होंने कहा कि, ''यह सब स्वार्थी हैं इनके अतीत की अगर बात करें तो इनमें से कुछ ऐसे हैं जो आतंकवादियों के साथ मिले हुए थे. यह सबको पता है कि राजनीति में आकर के कुछ बन गए हैं. वह दूसरी बात है. ये न किसी कश्मीरी के साथ थे और न किसी देशवासी के साथ. ये ऐसे लोग हैं जो उल्टी बातें करेंगे ही. हमें इनकी कोई परवाह नहीं है. हमें इस चीज की पूरी उम्मीद है कि 370 के बाद जो एक विकास की धारा जम्मू-कश्मीर में शुरू हुई है अपने आप लोग इनको मार कर भगा देंगे.''

उन्होंने आगे कहा कि, ''1990 से पाकिस्तान भारत के खिलाफ आतंक के लिए जुटा हुआ है वह चलता रहेगा. उसको बात समझ में नहीं आने वाली. उसको ऐसे बहुत सारे मूर्ख-अनपढ़ आतंकी मिल जाएंगे जो चंद पैसों में तैयार हो जाते हैं. यह लड़ाई है जो कि चलेगी. इसके अंदर हमें और हमारी सुरक्षा व्यवस्था को मुस्तैद रहना चाहिए. हर देशवासी को मुस्तैद रहना चाहिए.''

देखें- आजतक LIVE TV

बातचीत के दौरान वीके सिंह ने आगे कहा कि, ''कश्मीर में ओवर ग्राउंड वर्कर कौन है, कौन अंडर ग्राउंड वर्कर है, कौन आतंकियों का साथ दे रहा है, ये सब हमें पता है, क्योंकि हमारा तजुर्बा जम्मू कश्मीर का है, सुरक्षा एजेंसियां लगातार इस पर काम कर रही हैं. जिस तरीके से सेना और पुलिस बलों के बीच में समन्वय है यह बहुत ही अच्छा है. इसी तरह से चीजें चलती रहेंगी तो किसी भी तरीके की कोशिश पाकिस्तान की होगी उसको नाकाम किया जाएगा. हर साल सुरक्षा बल आतंकवादियों को मार गिराते हैं एक-दो कोई बच जाता है वह बाद में वापस जाता है मुझे पूरी उम्मीद है कि जो भी आतंकी सीमा के उस पार से आने की कोशिश करेगा वह सही सलामत वापस नहीं जाएगा.''

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement