जम्मू कश्मीर के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए केंद्र सरकार जम्मू कश्मीर में 'आयुष्मान भारत' योजना का विस्तार करने जा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 26 दिसंबर की दोपहर 12 बजे, वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आयुष्मान भारत PM JAY SEHAT नाम की योजना का शुभारम्भ करेंगे. इस योजना का उद्देश्य जम्मू कश्मीर में यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज सुनिश्चित करना है, जिसका एक उद्देश्य वित्तीय सुरक्षा प्रदान करना और सभी नागरिकों और समुदायों को बेहतर से बेहतर सुविधा कम से कम पैसे में प्रदान करना है. इस कार्यक्रम के दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के लेफ्टिनेंट गवर्नर भी मौजूद रहेंगे.
देखें- आजतक LIVE
ये योजना जम्मू-कश्मीर के सभी निवासियों को मुफ्त बीमा की सुविधा मुहैया कराएगी. इसमें एक परिवार के लिए 5 लाख रुपए का बीमा कवर किया जाएगा. ये योजना प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के साथ काम करेगी. इस योजना की खासियत ये है कि इसकी सुविधाओं को देश के किसी भी हिस्से में पोर्टेबल किया जा सकता है. जो भी हॉस्पिटल प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PM-JAY) के तहत आते हैं वे सभी हॉस्पिटल इस योजना के तहत भी आएंगे. जम्मू कश्मीर की जनता ऐसे किसी भी अस्पताल में अपना इलाज करवा सकेगी.
आपको बता दें कि यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज में स्वास्थ्य क्षेत्र से जुड़ी सभी चीजें आती हैं. इसमें आवश्यक, गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधा के लिए बीमारियों की रोकथाम से लेकर Palliative care, इलाज, स्वास्थ्य सुविधाओं में सुधार करना, इन सुविधाओं को सभी के लिए सुगम बनाना आदि शामिल है. ताकि आम नागरिकों की जेब पर बीमारियों का बोझ न बढ़े. एक तरह से ये योजना नागरिकों की वित्तीय सुरक्षा भी सुनिश्चित करती है.