scorecardresearch
 

J-K: माखन लाल बिंदरू के परिजनों से मिले फारुक अब्दुल्ला, कश्मीर के लाल चौक पर जलाई गई मोमबत्तियां

आतंकवादियों ने कल श्रीनगर के इकबाल पार्क के पास माखन लाल बिंदरू पर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं थीं. गंभीर रुप से घायल बिंदरू को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement
X
बिंदरू के परिजनों से मिलते फारूक अब्दुल्ला (पीटीआई)
बिंदरू के परिजनों से मिलते फारूक अब्दुल्ला (पीटीआई)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • बिंदरू की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट ने ली
  • लोगों के जाने के बाद भी बिंदरू लोगों की सेवा के लिए रुके रहेः फारुक
  • सड़क का नाम शहीद माखन लाल बिंदरू रोड रखा जाएगाः मेयर जुनैद

जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों के बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल बिंदरू की गोली मारकर हत्या करने के बाद वहां पर राजनीतिक हलचल बढ़ गई है. पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कांफ्रेंस के नेता फारूक अब्दुल्ला ने माखन लाल बिंदू के परिजनों से मुलाकात की.

Advertisement

केंद्र शासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में आतंकियों ने मंगलवार को आतंकवादियों ने दो घंटे के भीतर 3 नागरिकों की हत्या कर दी. आतंकियों ने सबसे पहले श्रीनगर के इकबाल पार्क के पास बिंदरू मेडिकेट के मालिक माखन लाल की गोली मारकर हत्या कर दी. माखन लाल की हत्या की जिम्मेदारी आतंकी संगठन द रेजिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली है. इस बीच आज पूर्व मुख्यमंत्री फारुक अब्दुल्ला ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की. 

शोक संतप्त परिजनों से मुलाकात के बाद पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दुख की बात है. उन्होंने लोगों को सब कुछ दिया. जब लोग यहां से चले गए तब भी वे लोगों की सेवा के लिए रुके रहे. लेकिन कुछ अमानवीय लोगों ने उनकी हत्या कर दी. 

लाल चौक पर जलाई गईं मोमबत्तियां 

श्रीनगर में अमरनाथ जी यात्रा कल्याण संगठन के जिलाध्यक्ष नानाजी डेम्बी ने कहा कि आतंकवादी द्वारा मारे गए तीन लोगों के लिए कैंडल लाइट निकाला गया और विरोध प्रदर्शन किया गया. इस बीच आतंकियों की ओर से फायरिंग में मारे गए 3 लोगों की याद में लाल चौक पर मोमबत्तियां जलाई गईं.

Advertisement

श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने ट्वीट कर कहा कि श्रीनगर के लाल बाजार में आतंकवादियों द्वारा बेरहमी से मारे गए एक गरीब स्ट्रीट वेंडर वीरेंद्र पासवान के परिवार से मिलने के लिए व्यक्तिगत रूप से बिहार के भागलपुर जाएंगे. उनका परिवार हमारी हर अंतिम सहानुभूति, नैतिक समर्थन और स्नेह का हकदार है. हम उनके दुखद निधन पर शोक व्यक्त करते हैं.

इसे भी क्लिक करें --- J-K: कश्मीर में आतंकियों का सीरियल अटैक- दो घंटे में तीन नागरिकों की हत्या, बिंदरू मेडिकेट के मालिक को मार डाला

बिंदरू के नाम पर रोडः मेयर

इस बीच श्रीनगर के मेयर जुनैद अजीम मट्टू ने इस संबंध में ट्वीट कर कहा कि हफ्त चिनार चौक से जहांगीर चौक (जहां बिंदरू मेडिकेट स्थित है) तक की सड़क का नाम शहीद माखन लाल बिंदरू रोड रखा जाएगा, जो समाज में उनके योगदान के लिए श्रद्धांजलि होगी. इस आशय का एक प्रस्ताव औपचारिक रूप से एसएमसी जनरल काउंसिल में प्रस्तावित किया जाएगा.

इससे पहले कल मंगलवार को आतंकवादियों ने इकबाल पार्क के पास माखन लाल बिंदरू पर ताबड़तोड़ कई गोलियां चलाईं थीं. गंभीर रुप से घायल माखन लाल को आनन फानन में अस्पताल ले जाया गया जहां उन्होंने दम तोड़ दिया.

Advertisement

बिंदरू की हत्या पर राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने शोक जताया और इस घटना की निंदा की. आज बुधवार को फारुक अब्दुल्ला मृतक के परिजनों से मिलने उनके घर पर गए. 

कश्मीरी पंडित समुदाय से माखन लाल बिंदरू उन चंद लोगों में शामिल रहे जिन्होंने 1990 के दशक में जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद शुरू होने के बाद पलायन नहीं किया. वह अपनी पत्नी के साथ यहीं पर बने रहे और अपनी फॉर्मेसी ‘बिंदरू मेडिकेट’ चलाते रहे.

 

Advertisement
Advertisement