जम्मू-कश्मीर में चल रहे राजनीतिक संकट के बीच राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री और नेशनल कॉन्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला ने बीजेपी के साथ किसी तरह के गठबंधन से इनकार किया है.
उमर ने कहा, 'राज्य में अगर बीजेपी-पीडीपी का गठबंधन टूटता है तो नेशनल कॉन्फ्रेंस किसी भी स्थिति में बीजेपी से हाथ नहीं मिलाएगी.'
नहीं बनी बीजेपी-पीडीपी की बात
दरअसल, मुफ्ती मुहम्मद सईद के निधन के बाद राज्य में दोनों पार्टियों के गठबंधन पर वैचारिक मतभेद शुरू हो गया है. महबूबा मुफ्ती की शर्तों पर बीजेपी राजी नहीं है, ऐसे में राज्य में सरकार के गठन पर संकट गहराता जा रहा है.
दोनों पार्टियों में जारी मतभेद के बीच इस बात के कयास लगाए जा रहे थे कि नेशनल कॉन्फ्रेंस के साथ मिलकर बीजेपी सरकार बनाने के लिए दावेदारी कर सकती है. हालांकि अब खुद उमर अब्दुल्ला ने इससे इनकार किया है.
बीजेपी की वेबसाइट पर नहीं हैं ये डॉक्यूमेंट!
गौर करने वाली बात यह है कि राज्य में सरकार बनाने के लिए राज्यपाल की ओर से लगातार समय दिए जाने के बाद भी दोनों पार्टियां सामंजस्य नहीं बैठा पाई हैं. वहीं, बीजेपी की आधिकारिक वेबसाइट से एजेंडा ऑफ एलायंस डॉक्यूमेंट हटा दिया गया है. यह जम्मू-कश्मीर में बीजेपी और पीडीपी के गठबंधन से जुड़े दस्तावेज थे.