नेशनल कॉन्फ्रेंस के सीनियर लीडर अब्दुल रहीम राठेर के घर पर आयकर विभाग ने छापेमारी की है. जम्मू-कश्मीर के पूर्व वित्त मंत्री रहे अब्दुल रहीम के श्रीनगर आवास पर आयकर विभाग के अधिकारी जांच कर रहे हैं.
इस छापेमारी में आयकर विभाग के अधिकारियों के साथ पुलिस भी है. छापा उनके श्रीनगर एयरपोर्ट के पास फ्रेंड्स कॉलोनी स्थित घर पर पड़ा है.
आयकर विभाग की हाल के दिनों में जम्मू और कश्मीर में ये दूसरी सबसे बड़ी छापेमारी है. इससे पहले श्रीनगर के डिप्टी मेयर शेख इमरान के दफ्तर पर भी छापेमारी की गई थी. आयकर विभाग ने शेख इमरान के तीन ठिकानों पर छापेमारी की. इनमें से बेंगलुरु और दिल्ली के ठिकाने भी शामिल हैं.
गौरतलब है कि इससे पहले श्रीनगर स्थित बैंक के कॉर्पोरेट मुख्यालय में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) ने तलाशी अभियान चलाया था. एसीबी की तलाशी अभियान के बाद राज्य सरकार ने शनिवार को चेयरमैन परवेश अहमद को अचानक बर्खास्त कर दिया. आर.के. छिब्बर को अंतरिम चेयरमैन बनाया गया. छिब्बर ने शनिवार को बैंक के निदेशकों के बोर्ड बैठक की अध्यक्षता की थी.
For latest update on mobile SMS