नेशनल कान्फ्रेंस के अध्यक्ष और पूर्व केंद्रीय मंत्री फारूख अब्दुल्ला ने एक बार फिर कश्मीरी पत्थरबाजों को लेकर बयान दिया है. फारूख ने अपने बयान में पत्थरबाजों का समर्थन किया है, उन्होंने कहा है कि सभी पत्थरबाज एक जैसे नहीं होते हैं. उन्होंने कहा कि कुछ पत्थरबाजों को सरकार भी पैसा देती है. फारूख अब्दुल्ला ने यह बयान गुरूवार को बैसाखी के एक कार्यक्रम में बोलते हुए आया है.
लड़कों की शिकायत रहती है
फारूख अब्दुल्ला बोले कि क्या पूरा देश इन पत्थरबाजों को लेकर चिंतित है. क्या कोई इनके भविष्य के बारे में सोच रहा है. फारूख ने कहा कि लड़कों की कुछ शिकायत रहती हैं, आप सिर्फ देश के बारे में सोचते हैं. लेकिन पत्थरबाजों के बारे में कोई नहीं सोचता है.
फारूख ने कहा कि कई लोगों को सरकार भी पैसा देती है, कुछ लोग इसलिये पत्थरबाजी करते हैं, कि ताकि लोग वोट डालने ना जा सकें. फारूख ने कहा कि मैं उस सीआरपीएफ जवान का शुक्रगुजार हूं जिसने युवक के द्वारा बदतमीजी की जाने के बाद भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी.
आपको बता दें कि हाल ही में फारूख अब्दुल्ला ने कश्मीरी लड़कों से जुड़ा एक ओर बयान दिया था. जिसपर काफी बवाल मचा था. उन्होंने कहा था कि पत्थर फेंकने वाले देशहित में ऐसा करते हैं. फारुख अब्दुल्ला ने बयान में भारत और पाकिस्तान के बीच अमेरिका को मध्यस्थता करने की बात कही थी. फारुख के इस बयान के बाद काफी बवाल मचा था.