scorecardresearch
 

जम्मू कश्मीर में बनेंगे 2 नए एयरपोर्ट टर्मिनल, ज्योतिरादित्य सिंधिया ने किया ऐलान

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि एक एयरपोर्ट टर्मिनल के निर्माण पर करीब 1500 और दूसरे पर 650 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है.

Advertisement
X
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
ज्योतिरादित्य सिंधिया (फाइल फोटो)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • सिंधिया ने लोगों से संवाद कर गिनवाईं उपलब्धियां
  • कहा- हर घर तक नल से पानी पहुंचाना लक्ष्य

केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया शनिवार को जम्मू कश्मीर में थे. सिंधिया ने जम्मू कश्मीर की राजधानी श्रीनगर के हरवां ब्लॉक में जिला पंचायत सदस्य (डीडीसी), क्षेत्र पंचायत सदस्य (बीडीसी) सदस्यों, पीआरई और स्थानीय नागरिकों के बात की. केंद्रीय मंत्री सिंधिया ने इस दौरान बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि जम्मू कश्मीर में जल्द ही दो एयरपोर्ट टर्मिनल बनाए जाएंगे. एक टर्मिनल जम्मू और दूसरा श्रीनगर में बनाया जाएगा.

Advertisement

उन्होंने कहा कि एक टर्मिनल के निर्माण पर करीब 1500 और दूसरे के निर्माण पर 650 करोड़ रुपये की लागत आने का अनुमान है. ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में एयर और रोड कनेक्टिविटी पर समान रूप से ध्यान दिया जा रहा है. जम्मू कश्मीर और लद्दाख में राजमार्ग, रिंग रोड, सुरंग और अन्य परियोजनाओं पर कार्य चल रहा है.

उन्होंने कहा कि कनेक्टिविटी के बेहतर होने से यहां और अधिक पर्यटक आएंगे जिससे स्थानीय शिल्प को बढ़ावा मिलेगा और समृद्धि आएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में जम्मू कश्मीर में शांति और विकास का युग शुरू हो गया है. जम्मू, कश्मीर और लद्दाख, तीनों क्षेत्र देश में निर्माण और विकास के मामले में नंबर वन बनने की राह पर आ गए हैं.

हर घर तक पहुंची बिजली

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जम्मू कश्मीर में रिंग रोड की ही करीब 3000 करोड़ रुपये की परियोजना पर कार्य जारी है. हर घर तक बिजली पहुंचाने का कार्य किया गया है.

Advertisement

इस समय करीब 82 फीसदी आबादी को नल से पानी की आपूर्ति की जा रही है. उन्होंने कहा कि सरकार हर घर तक नल से पानी पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है. पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार ने यहां भ्रष्टाचार पर रोक लगाई और स्वास्थ्य, शिक्षा के क्षेत्र में भी विकास कार्य कराए.

केंद्रीय मंत्री सिंधिया से लोगों ने हरवां में डिग्री कॉलेज, आयुष अस्पताल के निर्माण, ग्रामीण पर्यटन के विकास, बिजली-पानी की दर में कमी करने, ड्राइवरों के लिए ऋण माफी समेत अपनी कई मांगें रखीं.

बीजेपी कोर कमेटी की बैठक

जम्मू कश्मीर भारतीय जनता पार्टी की कोर कमेटी की शनिवार को बैठक हुई. बैठक में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव और पार्टी के जम्मू कश्मीर प्रभारी तरुण चुग ने कार्यकर्ताओं का आह्वान किया कि वे चुनाव के लिए तैयार रहें.

तरुण चुग ने कार्यकर्ताओं से जम्मू कश्मीर की जनता के लिए मोदी सरकार की योजनाओं की जानकारी जनता तक पहुंचाने की अपील की और कहा कि जनता कि उन मांगों पर काम किया जाए जो लंबे समय से लंबित हैं. इस बैठक में बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष रवींद्र रैना, डॉक्टर जतिंदर सिंह, आशीष सूद, अशोक कौल, जुगल किशोर शर्मा, निर्मल सिंह, कविंदर गुप्ता, एस नरिंदर सिंह, सत शर्मा, शक्ति परिहार, सुनील सेठी और दरक्षण अंदराबी मौजूद थे.

Advertisement

 

Advertisement
Advertisement