scorecardresearch
 

कुलगाम फायरिंग में युवक घायल, जम्मू-कश्मीर में सेना के खिलाफ एक और FIR

जम्मू-कश्मीर में भारतीय सेना के खिलाफ एक और एफआईआर कराया गया है. हालांकि अधिकारियों ने फायरिंग को लेकर अपनी सफाई दी है.

Advertisement
X
सांकेतिक तस्वीर
सांकेतिक तस्वीर

Advertisement

जम्मू-कश्मीर में 2 हफ्ते के भीतर दूसरी बार सेना के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराया गया है. भारतीय सेना की 10 गढ़वाल यूनिट के खिलाफ दूसरी बार एफआईआर दर्ज करवाई गई है. वहीं अधिकारियों के अनुसार जवानों ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की थी.

जम्मू-कश्मीर के कुलगाम जिले में सोमवार को सेना के गश्ती दल पर पथराव के बाद जवानों की ओर से की गई गोलीबारी में 22 वर्षीय एक युवक के घायल होने के बाद भारतीय सेना की 10 गढ़वाल यूनिट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई.

आरिफ अहमद लोन नामक युवक हावूरा गांव में सेना के गश्ती दल पर पथराव के जवाब में जवानों की ओर से की गई गोलीबारी के दौरान घायल हो गया था. डॉक्टरों का कहना है कि युवक की हालत स्थिर है. सेना के अधिकारियों ने अपने बचाव में कहा कि जवानों ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की थी.

Advertisement

सूत्रों के अनुसार, "डॉक्टरों ने कहा है कि गोलीबारी में लोन का मुंह चोटिल हुआ है और उनकी हालत स्थिर बनी हुई है." ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि हावूरा में सुरक्षा बलों ने स्थानियों निवासियों को पीटा और उनकी संपत्ति को नुकसान पहुंचाया, जिसके बाद युवकों ने प्रदर्शन किया.

पिछले महीने 5 नागरिक मारे गए

दक्षिण कश्मीर के शोपियां में पिछले माह हिंसक घटनाओं में पांच नागरिकों की मौत हो गई थी.

27 जनवरी को शोपियां के गानोवपोरा में पथराव कर रहे युवकों पर सेना की ओर से गोलीबारी में 3 युवाओं की मौत हो गई थी. पुलिस ने इस घटना के बाद 10 गढ़वाल यूनिट के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई थी. सेना ने कहा था कि गांव में प्रशासनिक काफिले पर हमले के बाद सेना ने आत्मरक्षा में गोलीबारी की थी.

इससे पहले 24 जनवरी को सोपियां के शियागाम गांव में सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी में 1 आदमी की मौत हो गई थी. फिर 25 जनवरी को सुरक्षा बलों और आतंकियों के बीच गोलीबारी के बाद लोगों द्वारा आसपास पड़े कचरे को साफ करने के दौरान 10 साल के एक बच्चे की मौत हो गई थी.

शनिवार को 2 लोगों की हुई थी मौत

शनिवार 3 फरवरी को शोपियां जिले में प्रदर्शनकारियों के एक हिंसक समूह पर सुरक्षा बलों की कथित गोलीबारी में दो लोगों की मौत हो गई. जानकारी के अनुसार भीड़ सेना के काफिले पर पथराव कर रही थी, जिसके ऊपर पर एक्शन लेते हुए सेना ने फायरिंग की. जिला प्रशासन ने इस मामले की जांच 20 दिनों में पूरा करने का आदेश दिया है. वहीं अलगाववादियों ने इस घटना के विरोध में रविवार को हड़ताल का ऐलान किया था.

Advertisement

पुलिस अधिकारियों के अनुसार प्रदर्शनकारियों ने शोपियां जिले के गनोवपुरा गांव से गुजर रहे सुरक्षा बलों के एक काफिले पर पथराव किया. सुरक्षा बलों ने प्रदर्शनकारियों को खदेड़ने के लिए हवा में कथित तौर पर कई राउंड गोलियां भी चलाईं, जिसमें कुछ लोग घायल हो गए. घायलों में जावेद अहमद भट और सुहैल जावेद लोन की बाद में मौत हो गई.

Advertisement
Advertisement