पाकिस्तान से चल रहे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के भर्ती मॉड्यूल की जांच कर रही राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने गुरुवार को एक स्कूल टीचर को गिरफ्तार किया है. आरोपी टीचर का नाम अल्ताफ अहमद राठेर है, जो कश्मीर के बांदीपोरा में एक स्कूल में पढ़ाता था. अल्ताफ अहमद पाकिस्तान के आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए भर्ती का काम करता था और नौजवानों को भारत के खिलाफ जिहाद करने के लिए उकसाता था. पिछले करीब एक साल से एनआईए इस मामले की जांच कर रही है.
एनआईए के मुताबिक, अल्ताफ अहमद राठेर को बांदीपोरा से ही गिरफ्तार किया गया है. एनआईए ने बताया कि आरोपी अल्ताफ अहमद स्कूल में पढ़ाता है और उसकी लश्कर में दिलचस्पी है. पिछले साल एनआईए ने पश्चिम बंगाल से तानिया परवीन नाम की महिला को गिरफ्तार किया था. तानिया अल्ताफ से सोशल मीडिया के जरिए संपर्क में आई थी. तानिया को भी भर्ती मामले में गिरफ्तार किया गया है.
दरअसल, पिछले एक साल से भी ज्यादा वक्त से एनआईए लश्कर-ए-तैयबा के ऑनलाइन भर्ती मॉड्यूल की जांच कर रही है. इस मामले में पिछले साल 18 मार्च को एनआईए ने पश्चिम बंगाल के उत्तरी 24 परगना जिले से तानिया परवीन को गिरफ्तार किया था. तानिया को सोशल मीडिया के पर फर्जी आईडी के जरिए युवाओं को कट्टर बनाने और जिहाद के लिए उकसाने का जिम्मा सौंपा गया था. तानिया आतंकी हाफिज सईद से भी जुड़ी हुई थी.
पिछले साल जब तानिया को गिरफ्तार करने के बाद एनआईए ने उससे पूछताछ की और छानबीन शुरू की, तो पता चला कि तानिया अल्ताफ अहमद से संपर्क में थी. वो उससे सोशल मीडिया के जरिए जुड़ी थी. अल्ताफ ने ही पाकिस्तान में स्थित लश्कर के आतंकियों से तानिया का परिचय कराया था. इसके बाद लश्कर ने तानिया से जिहादियों की भर्ती में तेजी लाने को कहा गया था.
एनआईए ने बताया कि ये लोग लश्कर-ए-तैयबा के लिए भर्ती कराते थे और युवाओं को भारत के खिलाफ जिहाद छेड़ने के लिए उकसाते थे. फिलहाल इस मामले की जांच जारी है.