राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने पाकिस्तान समर्थक अलगाववादी और दुख्तरान-ए-मिल्लत की प्रमुख आसिया आंद्राबी और उनके दो सहयोगियों के खिलाफ चार्जशीट दाखिल कर दिया है. बुधवार को NIA ने सोशल मीडिया समेत अन्य इंटरनेट मंचों पर कथित तौर पर भारत के खिलाफ ‘युद्ध छेड़ने’ और राजद्रोह के आरोप में ये चार्जशीट दाखिल किया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी.
NIA के प्रवक्ता ने बताया कि आंद्राबी, सोफी फहमीदा और नाहिदा नसरीन भारत के खिलाफ बगावत के लिए लोगों को भड़काते थे और नफरत भरे संदेश फैलाते व भाषण देते थे. इसके लिए ये ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और पाकिस्तान समेत कुछ टीवी चैनलों जैसे विभिन्न मंचों का इस्तेमाल करते थे.
दुख्तरान-ए-मिल्लत को एक आतंकवादी संगठन के तौर पर प्रतिबंधित कर रखा है. यह संगठन, आंद्राबी और इससे जुड़े लोग हिंसा के जरिए जम्मू-कश्मीर को भारत से अलग करने और पाकिस्तान में मिलाने की खुली हिमायत करता है.
कश्मीर में सुरक्षाबलों के खिलाफ महिलाओं को पत्थरबाजी के लिए उकसाने में भी आसिया का अहम रोल माना जाता है. साथ ही इस पाकिस्तान परस्त नेता को महिलाओं के रोल मॉडल के तौर पर भी पेश किया जाता है. अपने नफरत भरे भाषणों से आसिया आंद्राबी भारत के खिलाफ लड़ाई का झंडा बुलंद करती है. हाल ही में NIA ने आसिया आंद्राबी और उसकी दो सहयोगियों नाहिदा नसरीन और सोफी फहमीदा को गिरफ्तार किया था.