जम्मू-कश्मीर में आतंकी गतिविधियों को खत्म करने के लिए पुलिस और सेना लगातार अभियान चला रहे हैं. इस दौरान उन्होंने मुठभेड़ में कई आतंकियों को भी मार गिराया है. इसके अलावा केंद्रीय जांच एजेंसियां भी आतंकियों को पकड़ने के लिए मुस्तैद हैं. एनआईए ने कश्मीर में चार वाटेंड आतंकियों को पकड़ने के लिए 10-10 लाख रुपये की घोषणा की है.
साउथ कश्मीर में आतंकियों को पकड़ने के लिए एनआईए ने पोस्टर लगाए हैं. पोस्टर में इन वांटेड आतंकियों की फोटो और इनके बारे में जानकारी देने वाले को 10-10 लाख रुपये का इनाम देने की बात कही गई है.
इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए
जानकारी के मुताबिक, सुरक्षाबलों और आतंकियों से हुई मुठभेड़ में इस साल अक्टूबर तक 176 आतंकी मारे गए हैं. इनमें 50 विदेशी आतंकी और 126 लोकल आतंकी थे. जानकारी के मुताबिक, जम्मू और कश्मीर में अभी कुल 134 सक्रिय आतंकी मौजूद हैं. इनमें से 83 विदेशी और 51 लोकल आतंकी हैं.
अगस्त 2019 से सितंबर 2022 तक 176 जवान शहीद
सितंबर महीने में जारी जम्मू कश्मीर गृह विभाग के आंकड़ों के मुताबिक, पांच अगस्त 2019 से 15 सितंबर 2022 के बीच 176 जवान शहीद हो गए, जबकि अनुच्छेद 370 को हटाए जाने से पहले 5 अगस्त 2016 से 5 अगस्त 2019 तक 290 जवान शहीद हुए थे.