scorecardresearch
 

हवाला के पैसे को गिलानी के बेटे तक पहुंचाता था वटाली, NIA की पूछताछ में खुलासा

एनआईए सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक़ कारोबारी ज़हूर वताली पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI और पाकिस्तान के हवाला रैकेट का सबसे बड़ा पार्ट था. वह हवाला के जरिये आने वाले पैसे को हुर्रियत के बड़े नेताओं तक पहुंचाने में लिंक के तौर पर काम करता था. वटाली पाकिस्तान से आने वाले कुल पैसे का 8 से 9 प्रतिशत कमीशन के तौर पर लेता था उसके बाद ही इस हवाला के पैसे को हुर्रियत नेताओं तक पहुंचाता था.

Advertisement
X
वटाली को 10 दिन की रिमांड पर भेजा
वटाली को 10 दिन की रिमांड पर भेजा

Advertisement

'आजतक' के स्टिंग 'ऑपरेशन हुर्रियत' की जांच कर रही NIA की टीम ने एक और खुलासा किया है. इसके मुताबिक दुबई से आए हवाला के पैसे को सैय्यद अली शाह गिलानी के बेटे नसीम गिलानी तक पहुंचाने का काम कारोबारी ज़हूर वटाली करता था. ज़हूर वताली वह शख़्स है जो पूरी घाटी की नब्ज़ की परख रखता है. ज़हूर वताली की राजनीतिक पार्टियों से लेकर सभी टॉप अलगाववादी नेताओं तक पहुंच रही है.

वटाली को मालूम है किस पार्टी का रिश्ता किस हद तक किस-किस के साथ है. ज़हूर वटाली को एनआइए ने गुरुवार को गिरफ़्तार किया था और शुक्रवार को कोर्ट में पेश किया. NIA सूत्रों की माने तो ज़हूर वटाली कश्मीर घाटी का सबसे बड़ा हवाला ट्रेडर है. हवाला का पैसा पहुंचाने में वताली की मदद उसका चार्टर्ड अकाउंटेंट करता था जिसके पास से NIA को 6 डायरियां मिली हैं. जिसमे ये साफ़ लिखा है कि वो किस अलगाववादी नेता को हर महीने कितने पैसे देता था.  वटाली को कोर्ट ने पूछताछ के लिए 10 दिन की पुलिस रिमांड पर NIA को सौंप दिया है.

Advertisement

एनआईए सूत्रों मिली जानकारी के मुताबिक़ कारोबारी ज़हूर वताली पाक ख़ुफ़िया एजेंसी ISI और पाकिस्तान के हवाला रैकेट का सबसे बड़ा पार्ट था. वह हवाला के जरिये आने वाले पैसे को हुर्रियत के बड़े नेताओं तक पहुंचाने में लिंक के तौर पर काम करता था. वटाली पाकिस्तान से आने वाले कुल पैसे का 8 से 9 प्रतिशत कमीशन के तौर पर लेता था उसके बाद ही इस हवाला के पैसे को हुर्रियत नेताओं तक पहुंचाता था. NIA को शुरूआती जांच में कई सौ करोड़ के लेन-देन होने का शक है. ज़हूर वटाली पकिस्तान उच्चायोग से भी पैसे लेकर कश्मीर में हुर्रियत के बड़े नेताओं तक पहुंचाने का काम करता था.

सूत्रों के मुताबिक़ ज़हूर वटाली ने गिलानी के बेटे नसीम गिलानी को पाक हाई कमीशन से मिलने वाले पैसे की बात NIA के सामने कबूली है. यही नहीं दुबई से हवाला के जरिये आने वाले पैसे को हुर्रियत के टॉप लीडर तक पहुंचाने का काम भी ज़हूर वटाली करता था.

 

Advertisement
Advertisement