scorecardresearch
 

कश्मीर में टेरर फंडिंग पर बड़ा प्रहार, हुर्रियत-PAK आतंकियों की ऐसे कमर तोड़ेगी NIA

पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद, लश्कर ए तैयब्बा और हिज्बुल मुजाहिदीन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. एनआईए की ये कार्रवाई घाटी में टेरर फंडिंग और आतंकी कार्रवाई की ऐसे कमर तोड़ेगी.

Advertisement
X
एनआईकी बड़ी कार्रवाई
एनआईकी बड़ी कार्रवाई

Advertisement

कश्मीर घाटी में पाकिस्तान के पैसे से आतंक फैलाने की साजिश पर राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने बड़ी कार्रवाई की है. जहां एक ओर नईम खान, बिट्टा कराटे, गाजी बाबा समेत हुर्रियत नेताओं के 21 ठिकानों पर छापेमारी जारी है, तो दूसरी ओर अलगाववादी नेता सैय्यद अली शाह गिलानी पर भी एफआईआर दर्ज की गई है.

इतना ही नहीं, पाकिस्तानी आतंकी हाफिज सईद, लश्कर ए तैयब्बा और हिज्बुल मुजाहिदीन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज की गई है. एनआईए की ये कार्रवाई घाटी में टेरर फंडिंग और आतंकी कार्रवाई की ऐसे कमर तोड़ेगी.

हवाला रैकेट पर एक्शन
कश्मीर में एनआईए की जांच की दिशा हवाला रैकेट को तोड़ने पर फोकस है. कश्मीर के अलावा दिल्ली और हरियाणा में हवाला कारोबारियों पर छापेमारी की गई है. जांच एजेंसियों के मुताबिक सबसे पहले पैसा पाकिस्तान से सऊदी अरब और फिर उसके बाद बांग्लादेश, श्रीलंका के हवाला ऑपरेटरों के जरिए दिल्ली के हवाला ऑपरेटरों के पास पहुंचाया जा रहा है. इसके बाद दिल्ली और हरियाणा के कुछ व्यापारियों की मदद से पैसा कश्मीर में अलगाववादियों तक पहुंचाया जा रहा है.

Advertisement

एनआईए इन व्यापारियों की कर चुकी है पहचान
आजतक ने ऑपरेशन हुर्रियत दिखाया था, जिसके बाद NIA ने पहले PE दर्ज किया था और अब FIR दर्ज की है. जल्द पाक फंडिंग के मामले में कई गिरफ्तारियां भी हो सकती हैं. पुरानी दिल्ली के बल्लीमारान और चांदनी चौक के हवाला ऑपरेटरों के जरिए श्रीनगर में अलगाववादियों को पैसे भेजे जा रहे हैं. दिल्ली के बड़ौदिया मार्किट, कटरा सिराज, बल्लीमारान में NIA का छापा पड़ा है. अलगाववादी नेताओं बिट्टा कराटे, नईम खान, सैय्यद अली शाह गिलानी के घरों और ऑफिस में भी छापे मारे गए हैं.

घाटी में सख्त हुई नीति
अलगाववादियों की साजिश खत्म करने के साथ-साथ हाल के दिनों में सरकार ने साफ कर दिया है कि घाटी में उपद्रव करने वालों के साथ सख्ती से निपटा जाएगा. सेना ने कश्मीर में आतंकियों के खिलाफ ऑपरेशन तेज कर दिया है. हाल में सब्जार समेत दर्जनों आतंकी मारे जा चुके हैं. इसके अलावा सेना प्रमुख ने भी साफ ऐलान किया कि सैनिकों पर पत्थरबाजी का जवाब सख्ती से दिया जाएगा और किसी से कोई नरमी नहीं बरती जाएगी.

LoC पर पाकिस्तान की साजिश का मुंहतोड़ जवाब
सीमा पार से घुसपैठ की पाकिस्तान की कोशिशों पर भी सेना का वार भारी पड़ रहा है. पिछले एक हफ्ते में एलओसी पर सेना ने लगातार कार्रवाई की है. कई घुसपैठिए मारे गए हैं, तो पाकिस्तान की ओर से सीजफायर उल्लंघन का भी करारा जवाब दिया जा रहा है. खासकर सेना ने उन इलाकों में कार्रवाई तेज कर दी है, जिनका इस्तेमाल पाकिस्तान आतंकियों की घुसपैठ के लिए लॉन्चिंग पैड का इस्तेमाल करता है.

Advertisement

Advertisement
Advertisement