रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. निर्मला कश्मीर पहुंच गई हैं. रक्षामंत्री का पद ग्रहण करने के बाद निर्मला का यह पहला कश्मीर दौरा है. शनिवार को विजयादशमी के दिन वह सियाचिन पोस्ट पर भी जाएगीं.
Defence Minister Nirmala Sitharaman reaches Srinagar, received by Northern Army Commander and the Chinar Corps Commander at the Old Airfield pic.twitter.com/RpvTuNl0qo
— ANI (@ANI) September 29, 2017
निर्मला शुक्रवार को बॉर्डर एरिया का जायजा लेंगी और अधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगी. बता दें कि 28 सितंबर को ही भारतीय सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा हुआ है. ऐसे में इस मौके पर कश्मीर जाकर सुरक्षाबलों से रक्षामंत्री का मिलना उनकी हौसलाफजाई कर सकता है.
पद संभालने के 20वें दिन ही हुई बड़ी कार्रवाई
देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पदभार संभालने के बाद से एक्शन में हैं. उनके कार्यकाल में आने के 20 दिन में ही बड़ी कार्रवाई हुई है. बुधवार को भारतीय सेना ने म्यांमार बॉर्डर पर उग्रवादियों के खिलाफ जबरदस्त प्रहार किया. आर्मी ने नगा उग्रवादियों के कैंप पर हमला बोला, जिससे NSCN(K) कैडर के उग्रवादियों को काफी बड़ा नुकसान हुआ था.
भारतीय ऑपरेशन में कई उग्रवादी हताहत भी हुए हैं. यह ऑपरेशन करीब सुबह 4.45 बजे किया गया. भारतीय सेना ने साफ किया कि यह ऑपरेशन म्यांमार में घुसकर नहीं किया गया है. इस ऑपरेशन को सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कहा गया था.
बता दें कि 19 सितंबर, 2016 को उरी बेस कैंप पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे. वहीं हमले में मारे गए आतंकवादियों, उनके पास से बरामद जीपीएस सेट और जिंदा पकड़े गए दो गाइड्स से खुलासा हो चुका था कि ये एक आतंकवादी हमला था. आतंकवादियों का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से था और वो पाकिस्तान के रास्ते उरी में दाखिल हुए थे. जिसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें करीब 50 आतंकियों को मार गिराया था.