scorecardresearch
 

सर्जिकल स्ट्राइक की सालगिरह, कश्मीर पहुंचीं रक्षामंत्री निर्मला, कल सियाचिन में मनाएंगी विजया

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. निर्मला कश्मीर पहुंच गई हैं. रक्षामंत्री का पद ग्रहण करने के बाद निर्मला का यह पहला कश्मीर दौरा है. शनिवार को विजयादशमी के दिन वह सियाचिन पोस्ट पर भी जाएगीं.

Advertisement
X
कश्मीर पहुंची निर्मला सीतारमण
कश्मीर पहुंची निर्मला सीतारमण

Advertisement

रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण आज से दो दिन के जम्मू-कश्मीर दौरे पर हैं. निर्मला कश्मीर पहुंच गई हैं. रक्षामंत्री का पद ग्रहण करने के बाद निर्मला का यह पहला कश्मीर दौरा है. शनिवार को विजयादशमी के दिन वह सियाचिन पोस्ट पर भी जाएगीं.

निर्मला शुक्रवार को बॉर्डर एरिया का जायजा लेंगी और अधिकारियों के साथ बैठकें भी करेंगी. बता दें कि 28 सितंबर को ही भारतीय सेना के द्वारा की गई सर्जिकल स्ट्राइक को एक साल पूरा हुआ है. ऐसे में इस मौके पर कश्मीर जाकर सुरक्षाबलों से रक्षामंत्री का मिलना उनकी हौसलाफजाई कर सकता है.  

पद संभालने के 20वें दिन ही हुई बड़ी कार्रवाई

देश की पहली पूर्णकालिक महिला रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण पदभार संभालने के बाद से एक्शन में हैं. उनके कार्यकाल में आने के 20 दिन में ही बड़ी कार्रवाई हुई है. बुधवार को भारतीय सेना ने म्यांमार बॉर्डर पर उग्रवादियों के खिलाफ जबरदस्त प्रहार किया. आर्मी ने नगा उग्रवादियों के कैंप पर हमला बोला, जिससे NSCN(K) कैडर के उग्रवादियों को काफी बड़ा नुकसान हुआ था.

Advertisement

भारतीय ऑपरेशन में कई उग्रवादी हताहत भी हुए हैं. यह ऑपरेशन करीब सुबह 4.45 बजे किया गया. भारतीय सेना ने साफ किया कि यह ऑपरेशन म्यांमार में घुसकर नहीं किया गया है. इस ऑपरेशन को सर्जिकल स्ट्राइक नहीं कहा गया था.

उरी बेस कैंप पर हुआ था हमला

बता दें कि 19 सितंबर, 2016 को उरी बेस कैंप पर आतंकवादियों ने हमला किया था. इस हमले में 19 जवान शहीद हो गए थे. वहीं हमले में मारे गए आतंकवादियों, उनके पास से बरामद जीपीएस सेट और जिंदा पकड़े गए दो गाइड्स से खुलासा हो चुका था कि ये एक आतंकवादी हमला था. आतंकवादियों का ताल्लुक जैश-ए-मोहम्मद से था और वो पाकिस्तान के रास्ते उरी में दाखिल हुए थे. जिसका बदला लेते हुए भारतीय सेना ने 28 सितंबर को सर्जिकल स्ट्राइक की थी, जिसमें करीब 50 आतंकियों को मार गिराया था.

Advertisement
Advertisement