परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने बुधवार को लद्दाख के लेह एवं कारगिल जिलों में ग्रामीण सड़कों के निर्माण से संबंधित 438 करोड़ रुपये की 28 परियोजनाओं को मंजूरी दी. जम्मू एवं कश्मीर के क्षेत्र में इन सड़कों का निर्माण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत कराया जाएगा.
ग्रामीण विकास मंत्रालय की एक विज्ञप्ति में कहा गया है, 'इस परियोजना के तहत कुल 350 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जाएगा जिसके लिए राज्य सरकार प्रस्ताव सौंप चुकी है.'
गडकरी ने इन लंबित परियोजनाओं को लद्दाख के स्थानीय बीजेपी (भारतीय जनता पार्टी) सांसद थुप्सतांग छहेवांग के नेतृत्व में आए प्रतिनिधिमंडल से मुलाकात के बाद के बाद मंजूरी दी.
जिन परियोजनाओं को मंजूरी दी गई है उनमें लेह जिले की छह परियोजनाएं शामिल है. इसके तहत 181.4 करोड़ रुपये के खर्च से 142 किलोमीटर सड़क का निर्माण कराया जाएगा.
अन्य 22 परियोजनाएं करगिल जिले की है जिसके तहत 256.6 करोड़ रुपये के खर्च से 207 किलोमीटर ग्रामीण सड़कों का निर्माण कराया जाएगा.